नूंह: जिले की आंगनवाड़ी वर्कर्स को समय पर मानदेय नहीं मिल रहा है. इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया, ईंधन और ड्रेस की राशि के लिए भी बजट नहीं मिला है. इन समस्याओं और लंबित मांगों को लेकर नूंह की आंगनवाड़ी वर्कर्स ने हरियाणा बाल विकास एवं आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. आंगनवाड़ी वर्कर्स ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है.
प्रदेश सरकार द्वारा लंबित मांगों को पूरा नहीं किए जाने से आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन नाराज हैं. आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन नूंह से जुड़ी महिलाओं ने गुरुवार को उपायुक्त अजय कुमार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. आंगनवाड़ी वर्कर्स लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की मांग कर रही हैं. अगर सरकार ने जल्दी ही आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर के मानदेय को जारी नहीं किया गया, तो आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होंगी.
पढ़ें: वीरवार को चंडीगढ़ की नई एसएसपी IPS कंवरदीप कौर संभालेंगी अपना कार्यभार
नूंह उपायुक्त अजय कुमार को सौंपे गए मांग पत्र में आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर ने बताया कि तावडू, पुन्हाना, नगीना व नूंह खंडों में आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर को सरकार द्वारा दिए जाने वाला मानदेय समय पर नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि नूंह में आंगनवाड़ी सेंटर पर केवल दूध व पंजीरी की ही सप्लाई की जा रही है. इसके अलावा अन्य कोई खाद्य सामग्री आंगनवाड़ी सेंटर पर नहीं भेजी जा रही है. ड्रेस व ईंधन का पैसा भी उन्हें नहीं दिया गया है.
पढ़ें: अंबाला में पंजाबी कश्यप समाज के महासम्मेलन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे शिरकत
आंगनवाड़ी सेंटरों का किराया भी लंंबे समय से सरकार द्वारा नहीं दिया गया है. आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन नूंह की जिला प्रधान रीता धारीवाल ने इस दौरान कहा कि 29 दिसंबर 2021 को सरकार के साथ जो वार्ता हुई थी, उसको लेकर एक ज्ञापन उपायुक्त को दिया गया है. ज्ञापन में लंबित मांगों को पूरा कराने की मांग की गई है. इस संबंध में उपायुक्त ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही आगनवाड़ी वर्कर्स की समस्याओं का समाधान करवाएंगे.