नूंह: हरियाणा-राजस्थान किसान मोर्चा के बैनर तले सुनहेड़ा बॉर्डर पर चल रहा किसान आंदोलन का आज छठा दिन है. शनिवार को धरना दे रहे किसानों की हौसला अफजाई करने के लिए कांग्रेस विधायक आफताब अहमद अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और हरियाणा सरकार पर तीखा हमला बोला.
अफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा सरकार अपने विधायक और जनता दोनों का विश्वास खो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार अल्पमत में है. वे हरियाणा के राज्यपाल से सत्र बुलाने की मांग करेंगे. आफताब अहमद ने कहा कि जैसे ही अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा, उससे साफ हो जाएगा कि जो विधायक सत्ता की मलाई खा रहे हैं. उनके अंदर का रुझान क्या है.
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रही है. किसानों के समर्थन में हरियाणा के कांग्रेस विधायकों ने चंडीगढ़ में एक नहीं बल्कि 2 बार गिरफ्तारी दी है. जो लोग कहते हैं कि आंदोलन सिर्फ एक राज्य के किसानों का है. उनको आज देख लेना चाहिए कि हरियाणा और पंजाब के किसान ही नहीं बल्कि सैकड़ों स्थानों पर अलग-अलग राज्यों में किसान आंदोलन चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नूंह से विधायक आफताब अहमद करेंगे नशा मुक्त समाज कार्यक्रम शुरू
आफताब अहमद में कहा कि मेवात के लोग भी बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने भी सरकार व देश के किसान संगठनों को अपना संदेश पड़ाव डाल कर दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि इस सुनहेड़ा बॉर्डर पर चल रहे पड़ाव में कांग्रेस के साथी भी अपनी पूरी मदद करेंगे.
कांग्रेस के नेताओं ने यह भी कहा कि बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन में खानपान की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. इसके अलावा आने वाले समय में आंदोलन गति पकड़ेगा और यहां किसानों की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा.