नूंह: हरियाणा के जिला नूंह में हुई हिंसा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. गुरुवार को जिले के बड़े उलेमाओं ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ लघु सचिवालय में बैठक की है. बैठक में जिस तरह से कोविड के दौरान अमन-शांति बनाए रखने में सहयोग किया, उसी तरह से नमाज के दौरान भी शांति व्यवस्था को कायम रखने की अपील की गई है. बैठक में उलेमाओं ने भरोसा दिलाया है कि जिला प्रशासन का उसी तरह से सहयोग किया जाएगा. ताकि भाईचारा बरकरार रहे.
उलेमाओं ने कहा कि वो अन्य लोगों से भी अपील करेंगे की शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरा सहयोग करें. जुम्मा की नमाज के दौरान शहरों में ज्यादा भीड़ करने की जरुरत नहीं है. अपने-अपने गांव में ही जुम्मा की नमाज अदा करें. इसके अलावा जहां पर जुम्मे की नमाज नहीं होती है, वहां पर जोहर की नमाज अदा करें. कुल मिलाकर जुम्मे की नमाज में ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहा है.
बैठक में कहा गया है कि जिन लोगों के आस-पास मस्जिद है वो कम भीड़ में मस्जिद जाकर शांति से नमाज अदा कर सकते हैं. लेकिन जिन लोगों के घर से मस्जिद दूर है वो लोग अपने घरों से ही नमाज अदा करें और शांति व्यवस्था कायम रखने में प्रशासन की मदद करें. गौरतलब है कि 31 जुलाई को नूंह में ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा हुई थी. जिसके बाद शहर में कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुई थी.
ये भी पढ़ें: नूंह में सोशल मीडिया के जरिए भड़काऊ पोस्ट करने पर 3 FIR दर्ज, कई अकाउंट पर पुलिस की नजर
इस दौरान फायरिंग भी हुई थी. यहां तक की पुलिस पर भी पथराव किया गया था. हिंसा में 6 लोगों की मौत की खबरें भी सामने आई है. हालांकि मामला अभी भी पूरी तरह से शांत नहीं हुआ है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है. जबकि नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है. इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. गुरुवार को भी नूंह में छिटपुट घटनाएं देखी गई है. जिसमें कई जगह पर दुकानों और ढाबों की तोड़फोड़ की गई है तो कई जगह पर झुग्गियों में आग लगा दी है.