नूंह: शनिवार को नूंह में हुए सड़क हादसे (accident on nuh alwar road) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नगीना थाने के गांव मंढ़ी निवासी जैद खान अपने गांव से नूंह के लिए किसी कार्य के लिए शनिवार सुबह जा रहा था. जब वो गांव मढ़ी के अड्डे पर खड़ा हुआ था तो अचानक बड़कली की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप कार ने जैद खान को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पिकअप ने भागने का प्रयास किया लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने पिकअप चालक को पकड़ लिया और पुलिस को 112 नंबर पर फोन कर इसकी सूचना दी.
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने मण्डीखेड़ा भेज दिया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब हादसा हुआ तो जैद किसी कार्य से गांव से नूंह जा रहा था. वह गांव के ही अड्डे पर खड़ा था. मृतक के 5 नाबालिग बच्चे हैं. उन्होंने सरकार और प्रशासन से जैद के बेसहारा बच्चों की मदद करने की गुहार लगाई है. वहीं ग्रामीणों ने गुरुग्राम-अलवर रोड को फोरलेन बनाने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि गुरुग्राम-अलवर रोड बेहद खराब हो चुका है. काफी जगह से टूटा हुआ है. हाइवे पर गड्ढे बने हुए हैं और इस पर वाहनों की भरमार है, जिस पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. सड़क हादसों से हजारों मौतें हो चुकी हैं. इसी वजह से इलाके के लोगों ने गुड़गांव-अलवर रोड को खूनी रोड कहने लगे हैं. जांच अधिकारी जगराम ने बताया कि पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. चालक को गिरफ्तार करके पिकअप को कब्जे में ले लिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: नूंह में दर्दनाक हादसा, मिट्टी में दबने से 4 लड़कियों की मौत