ETV Bharat / state

नूंह:डिजिटल भारत के सपने को बढ़ाता ये स्कूल, एबीएस फाउंडेशन लिया है गोद - नूंह

राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवां नूंह को एबीएस फाउंडेशन ने गोद ले रखा है जिसके प्रयासों से विद्यालय बीवां नूंह शिक्षा के सभी पहलुओं पर चार चांद लगा रहा है.

स्कूल में बैठे छात्र
author img

By

Published : Feb 27, 2019, 12:00 AM IST

नूंह: राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवां नूंह को एबीएस फाउंडेशन ने गोद ले रखा है जिसके प्रयासों से विद्यालय बीवां नूंह शिक्षा के सभी पहलुओं पर चार चांद लगा रहा है.

बता दें कि बच्चों को शिक्षा देने की जिम्मेदारी एबीएस फाउंडेशन ने ले रखी है. एबीएस फाउंडेशन का मकसद ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को और बेहतर बनाने की है, जहां हमारे देश की नींव पल रही है. देश के विकास के लिए हमारे देश की भविष्य का विकास अनिवार्य है.

भारतीय गांवों में डिजिटल स्कूलों की सफलता के परिणामस्वरूप उन्होंने सामाजिक संस्था एबीएस फाउंडेशन ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवांनूंह स्कूल को डिजिटल कक्षा में परिवर्तित करने का कार्य किया है. जिससे स्कूल मेंबच्चों को कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाती है.

abs fecundation ruining school
स्कूल में बैठे छात्र
स्कूल के मुख्यध्यापक मास्टर हामिद हुसैन ने बताया के हमारे स्कूल बीवां नूंह में स्कूल की सभी सुविधाएं उपलब्ध है. जैसे डिजिटल पुस्तकालय,कंप्यूटर तथा प्रोजेक्ट, प्रो अर्ली लर्निंग परियोजना, संगीत शिक्षा, प्ले ग्राउंड,पार्क, बाला पेंटिंग, साफ़ स्वच्छ पीने योग्य पानी की व्यवस्था, शौचालय, मिड डे मील 95 प्रतिशत लेते है,

नूंह: राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवां नूंह को एबीएस फाउंडेशन ने गोद ले रखा है जिसके प्रयासों से विद्यालय बीवां नूंह शिक्षा के सभी पहलुओं पर चार चांद लगा रहा है.

बता दें कि बच्चों को शिक्षा देने की जिम्मेदारी एबीएस फाउंडेशन ने ले रखी है. एबीएस फाउंडेशन का मकसद ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को और बेहतर बनाने की है, जहां हमारे देश की नींव पल रही है. देश के विकास के लिए हमारे देश की भविष्य का विकास अनिवार्य है.

भारतीय गांवों में डिजिटल स्कूलों की सफलता के परिणामस्वरूप उन्होंने सामाजिक संस्था एबीएस फाउंडेशन ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवांनूंह स्कूल को डिजिटल कक्षा में परिवर्तित करने का कार्य किया है. जिससे स्कूल मेंबच्चों को कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाती है.

abs fecundation ruining school
स्कूल में बैठे छात्र
स्कूल के मुख्यध्यापक मास्टर हामिद हुसैन ने बताया के हमारे स्कूल बीवां नूंह में स्कूल की सभी सुविधाएं उपलब्ध है. जैसे डिजिटल पुस्तकालय,कंप्यूटर तथा प्रोजेक्ट, प्रो अर्ली लर्निंग परियोजना, संगीत शिक्षा, प्ले ग्राउंड,पार्क, बाला पेंटिंग, साफ़ स्वच्छ पीने योग्य पानी की व्यवस्था, शौचालय, मिड डे मील 95 प्रतिशत लेते है,

---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Tue 26 Feb, 2019, 20:04
Subject: Fwd: 26,2,19 news kasim khan mewat-photo 3
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Tue 26 Feb, 2019, 18:00
Subject: 26,2,19 news kasim khan mewat-photo 3
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


 
बीवां स्कूल ने तालीम में बनाई अलग पहचान :- हामिद
कासिम खान  
नूंह।  राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवां नूंह को एबीएस फाउंडेशन ने गोद ले रखा है जिसके प्रयासों से आज विद्यालय बीवां नूंह शिक्षा के सभी पहलुओं पर चार चांद लगा रहा है। बच्चों को शिक्षा देने की ज़िम्मेदारी एबीएस फाउंडेशन ने ले रखी है। एबीएस फाउंडेशन का मकसद ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी स्कूलों को और बेहतर बनाने की है, जहाँ हमारे देश की नींव पल यही है। देश के विकास के लिए हमारे देश की भविष्य का विकास अनिवार्य है। भारतीय गाँवों में डिजिटल स्कूलों की सफलता के परिणामस्वरूप उन्होंने सामाजिक संस्था एबीएस फाउंडेशन ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय बीवां  नूंह स्कूल को डिजिटल कक्षा में परिवर्तित करने का कार्य किया है | जिससे स्कूल में  बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाती है।  आज के ज़माने में पूरी दुनिया  ऑनलाइन आ चुकी है | शेष विकासशील दुनिया के साथ प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम होने के लिए ग्रामीण बच्चों को कंप्यूटर और डिजिटल शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम होना चाहिए। क्योंकि ग्रामीण बच्चों को शहर के बच्चों के समान शैक्षणिक सुविधाएं मिलनी चाहिए| इन योजनाओं की सफलता के लिए गाँव के लोगों को अपना समर्थन देना होगा। गाँव के हर सदस्य को स्कूल के रख वाली की ज़िम्मेदारी उठानी  पड़ेगी ताकि स्कूल को भविष्य में लंबी समय तक संचालित किया जा सके| प्रति एक नागरिक को बच्चों एवं युवा को सशक्त बनाने के दिशा में ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए। प्रयास और पहल भारत में निरक्षरता और गरीबी की समस्या को ख़त्म करने में मदद कर सकती है स्कूल के मुख्यध्यापक  मास्टर हामिद हुसैन ने बताया के हमारे स्कूल बीवां नूंह में स्कूल की सभी सुविधाएं उपलब्ध है। जैसे डिजिटल पुस्तकालय,कंप्यूटर तथा प्रोजेक्ट, प्रो अर्ली लर्निंग परियोजना, संगीत शिक्षा, प्ले ग्राउंड,  पार्क,स्वछता कमेठी, बाला पेंटिंग, साफ़ स्वच्छ पीने योग्य पानी की व्यवस्था, शौचालय, मिड डे मील 95 प्रतिशत लेते है, डस्टबीन की सुविधा, स्टार ऑफ द मंथ, विद्यालय को मिला स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2016 डिपार्टमेंट ऑफ हरियाणा।आईएसओ  सर्टिफिकेट मिला जो हमारे मेवात के लिए बड़े गर्व की बात है। इस मौके पर स्कूल के हेड मास्टर  हामिद हुसैन, एबीएस फाउंडेशन के प्रोग्राम डायरेक्टर नवीन लाठर, मास्टर मुबीन, मास्टर बसीर अहमद, मास्टर अब्दुल हन्नान, मास्टर मुबारिक (एम एम खांन), तौफीक पीटीआई व चमन ,प्रिया यादव आदि मौजूद रही।
फोटो :- 
कैप्शन :- स्कूल क्लास में बैठी हुई छात्राएं।  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.