नूंह: जिले के मुरादाबाद गांव में 2 दिन पहले रात करीब 8:30 बजे राहुल की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. बताया जा रहा है कि राहुल रात के समय दावत खाकर लौट रहा था. परिजनों का आरोप है कि राहुल को युनुस के घर के पास गोली मारी गई. राहुल के परिजनों ने गांव के ही युनुस पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर युनुस को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि अभी युनुस से पूछताछ की की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या के आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. डीएसपी ममता खरब ने बताया कि पुलिस हत्याकांड की गहनता से जांच कर रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या किसने और क्यों की है.
ये भी पढ़ें: आसिफ हत्याकांड: पुलिस में किए दो और आरोपी गिरफ्तार, 4 आरोपियों पर रखा 25-25 हजार का इनाम
बताया जा रहा है कि मृतक राहुल और युनुस के परिवार में पहले से किसी तरह की कोई रंजिश भी नहीं है. इसलिए पुलिस इस हत्याकांड को लेकर फूंक-फूंक कर आगामी कार्रवाई कर रही है. जिससे कि हत्या का असली आरोपी बच ना पाए. फिलहाल संदेह के घेरे में लेते हुए युनुस से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें:अंबाला में सरपंच के घर के बाहर जान से मारने की धमकी देते हुए लगाया 'डेथ वारंट'