नूंहः तावडू उपमंडल के पाटूका गांव में गैस सिलेंडर लीक होने से बड़ा हादसा हो गया. जहां गैस सिलेंडर लीक होने से मकान में आग लग गई और 10 लोग बूरी तरह झुलस गए. इस दर्दनाक हादसे में दो की मौत हो गई. वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं. सभी घायलों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है.
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार हादसा मंगलवार रात 8 बजे हुआ था. घर में रखा घरेलू गैस सिलेंडर लीक हो गया. जब परिवार की महिला ने सिलेंडर पर कुछ पकाने के लिए माचिस की तीली जलाई तो, पूरे घर में आग लग गई. जिसके कारण परिवार के सभी लोग आग की चपेट में आ गए. पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पा गया, लेकिन जब तक परिवार के सदस्य बुरी तरह झुलस गए. इसमें दो बच्चों की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे शामिल हैं, जिनकी पहचान तीन वर्षीय शाद और सात वर्षीय अस्मा के रूप में हुई है.
दिल्ली में घायलों का इलाज
सभी घायलों को रात में शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ नूंह में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए सभी घायलों को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया. सभी घायलों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है.
दो बच्चों ने तोड़ा दम
देर रात घायलों में दो बच्चे शाद (3) और अस्मा (7) ने दम तोड़ दिया. ग्राम पंचायत सहसोला सरपंच अंजुम आरा और पुलिस ने बताया कि गांव पाटूका कॉलोनी में जाकिर पुत्र मतीन परिवार सहित रहता है. मंगलवार रात घर में रखा घरेलू गैस सिलेंडर लीकेज हो गया. जब परिवार की महिला सिलेंडर पर कुछ पकाने के लिए माचिस की तीली जलाई तो, पूरे घर में आग लग गई. जिसके कारण परिवार के सभी लोग आग की चपेट में आ गए.
ये भी पढ़ेंः नूंह: कथित मौलवी ने दुख हरने के नाम पर पति-पत्नी को बेहोश कर किया पत्नी से गैंगरेप