नूंह: पिनगवां थाना एरिया के बेर फार्म के पास 18 वर्षीय युवक का शव पेड़ (nuh boy dead body) से लटका मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान 18 वर्षीय आरिफ पुत्र इस्लाम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है.
शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक रविवार सुबह अपनी मां से पिनगवां बाजार जाने की बात कहकर गया था. जिसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा. परिजनों के अनुसार आरिफ ने अपने बड़े भाई को फोन पर बोला था कि मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं और अब घर वापस नहीं आऊंगा. मां का ख्याल रखना.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: भरी क्लास में छात्राओं को प्रोफेसर देने लगा भद्दी गालियां, ऑडियो वायरल
परिवार के मुताबिक आरिफ ने आत्महत्या की है. आत्महत्या के पीछे घर कलह की वजह बताई जा रही है. जांच अधिकारी एसआई जयकिशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुरेश नंबरदार के खेत में नीम के पेड़ से एक युवक का शव लटका हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.