महेंद्रगढ़: कुछ दिन की बारिश ने ही हरियाणा (Monsoon In Haryana) के नारनौल शहर में बाढ़ जैसे स्थिति (Haryana Mahendragarh Flood) बन गई है. जगह-जगह जलभराव हो गया है. जलभराव होने की वजह से आमजन को काफी परेशानियां हो रही हैं. नारनौल में हुई इस 103 एमएम बारिश ने जहां पूरे शहर को जलमग्न कर दिया तो वहीं जिला उपायुक्त निवास भी पानी में समाधि लेता नजर आया.
वहीं नुकसान के बाद व्यापारी अपने आंसू नहीं रोक पाए. जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही के चलते नारनौल में भारी नुकसान की संभावना बताई जा रही है. साल 2018 में 113 एमएम बारिश हुई थी और शुक्रवार को नारनौल में 103 एमएम बारिश के बाद प्रशासन के दावों की पोल खुलती नजर आई. जहां एक तरफ पूरा शहर पानी में डूबा हुआ था तो वहीं खुद जिला उपायुक्त महोदय के निवास स्थान में भी पानी भर गया.
हालांकि मशीन के द्वारा पानी निकाला जा रहा था, लेकिन कहीं ना कहीं प्रशासन के दावों की पोल उस समय खुल गई जब महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में व्यापारियों को बारिश के बाद भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. जलभराव को लेकर लोग जिला प्रशासन को कोस रहे हैं तो वहीं लोगों में भारी रोष देखा जा सकता है. कई दुकानों में जलभराव के बाद हुए नुकसान से दुकानदार रोते हुए नजर आए.