ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ में भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में दो गिरफ्तार - भ्रूण लिंग जांच महेंद्रगढ़

महेंद्रगढ़ जिला समुचित प्राधिकरण के चेयरमैन कम सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने पुलिस के साथ मिलकर भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में दो लोगों से मोबाइल अल्ट्रासाउंड मशीन व नकदी बरामद की है.

Fetal Gender Test
Fetal Gender Test
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 7:58 PM IST

महेन्द्रगढ़: नारनौल स्वास्थ्य विभाग की टीम व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई करते हुए भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में दो लोगों से मोबाइल अल्ट्रासाउंड मशीन व नकदी बरामद की है. पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. एक आरोपी दो माह पहले ही जमानत पर बाहर आया था.

जिला समुचित प्राधिकरण के चेयरमैन कम सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार को एक गुप्त सूचना मिली कि नारनौल व राजस्थान की सीमा के आसपास भ्रूण लिंग जांच का गिरोह सक्रिय है. इस पर कार्रवाई करते हुए उप सिविल सर्जन डॉ. अरुण कालड़ा, उप सिविल सर्जन डा. हर्ष चौहान, जिला औषधि नियंत्रक हेमन्त ग्रोवर व संजीव सहायक की टीम गठित की.

ये भी पढ़े- नूंह: किसान धरने पर राजा हसन खां मेवाती का शहादत दिवस मनाया, योगेंद्र यादव भी हुए शामिल

टीम की सहायता के लिए पुलिस टीम साथ ली. टीम द्वारा एक गर्भवती महिला को छदम ग्राहक बनाकर भ्रूण लिंग जांच के लिए गिरोह के सदस्य से संपर्क किया. 25 हजार रुपए में भ्रूण लिंग जांच के लिए डील हुई.

भ्रूण लिंग जांच के लिए रेवाड़ी रोड नीरपुर गांव में पेट्रोल पंप के पास बुलाया. वहां से उमेश निवासी शाहपुर दोयम गाड़ी में केवल गर्भवती महिला को भ्रूर्ण लिंग जांच के लिए मंडाना रोड पर ले गया.

वहां राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर एक खेत मे भ्रूण लिंग जांच करके गर्भ में लड़का होना बताया. आधे घंटे बाद जब भ्रूण लिंग जांच के बाद उमेश वापस छोड़ने आया तो उसे नीरपुर चोक के पास रेडिंग टीम ने पकड़ लिया.

ये भी पढ़े- पलवल: नंगला अहसानपुर गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार

उसके पास मौके से दस हजार रुपए जो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिए थे वे बरामद हुए. उससे पूछताछ पर बताया कि डेकोय महिला की भ्रूण लिंग जांच जितेंद्र निवासी निहालपुरा ने की है. जिस पर टीम द्वारा उमेश को साथ ले जाकर मौके से जितेंद्र निवासी निहालपुरा को पकड़ा. इसके कब्जे से टीम द्वारा दिए 15 हजार रुपए व मोबाइल अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद की.

इसी जितेंद्र को महेन्द्रगढ़ पीएडीटी टीम द्वारा 2018 में निहालपुरा में व पिछले साल अगस्त में भूंगारका की रेड में पकड़ा था. अभी 2 महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था.

आते ही फिर से भ्रूण लिंग जांच शुरू कर दी. इसके अलावा टीम द्वारा खेत के मालिक शीशराम के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके खेत मे भूर्ण लिंग जांच की गई थी.

महेन्द्रगढ़: नारनौल स्वास्थ्य विभाग की टीम व जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमार कार्रवाई करते हुए भ्रूण लिंग जांच करने के आरोप में दो लोगों से मोबाइल अल्ट्रासाउंड मशीन व नकदी बरामद की है. पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. एक आरोपी दो माह पहले ही जमानत पर बाहर आया था.

जिला समुचित प्राधिकरण के चेयरमैन कम सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार को एक गुप्त सूचना मिली कि नारनौल व राजस्थान की सीमा के आसपास भ्रूण लिंग जांच का गिरोह सक्रिय है. इस पर कार्रवाई करते हुए उप सिविल सर्जन डॉ. अरुण कालड़ा, उप सिविल सर्जन डा. हर्ष चौहान, जिला औषधि नियंत्रक हेमन्त ग्रोवर व संजीव सहायक की टीम गठित की.

ये भी पढ़े- नूंह: किसान धरने पर राजा हसन खां मेवाती का शहादत दिवस मनाया, योगेंद्र यादव भी हुए शामिल

टीम की सहायता के लिए पुलिस टीम साथ ली. टीम द्वारा एक गर्भवती महिला को छदम ग्राहक बनाकर भ्रूण लिंग जांच के लिए गिरोह के सदस्य से संपर्क किया. 25 हजार रुपए में भ्रूण लिंग जांच के लिए डील हुई.

भ्रूण लिंग जांच के लिए रेवाड़ी रोड नीरपुर गांव में पेट्रोल पंप के पास बुलाया. वहां से उमेश निवासी शाहपुर दोयम गाड़ी में केवल गर्भवती महिला को भ्रूर्ण लिंग जांच के लिए मंडाना रोड पर ले गया.

वहां राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर एक खेत मे भ्रूण लिंग जांच करके गर्भ में लड़का होना बताया. आधे घंटे बाद जब भ्रूण लिंग जांच के बाद उमेश वापस छोड़ने आया तो उसे नीरपुर चोक के पास रेडिंग टीम ने पकड़ लिया.

ये भी पढ़े- पलवल: नंगला अहसानपुर गांव में पुलिस पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार

उसके पास मौके से दस हजार रुपए जो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिए थे वे बरामद हुए. उससे पूछताछ पर बताया कि डेकोय महिला की भ्रूण लिंग जांच जितेंद्र निवासी निहालपुरा ने की है. जिस पर टीम द्वारा उमेश को साथ ले जाकर मौके से जितेंद्र निवासी निहालपुरा को पकड़ा. इसके कब्जे से टीम द्वारा दिए 15 हजार रुपए व मोबाइल अल्ट्रासाउंड मशीन बरामद की.

इसी जितेंद्र को महेन्द्रगढ़ पीएडीटी टीम द्वारा 2018 में निहालपुरा में व पिछले साल अगस्त में भूंगारका की रेड में पकड़ा था. अभी 2 महीने पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था.

आते ही फिर से भ्रूण लिंग जांच शुरू कर दी. इसके अलावा टीम द्वारा खेत के मालिक शीशराम के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके खेत मे भूर्ण लिंग जांच की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.