महेंद्रगढ़: सीआईए टीम ने सोमवार देर शाम थाना सदर रेवाड़ी के क्षेत्र में करीब 56 किलोग्राम गांजे के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा. मौके पर रेवाड़ी पुलिस के आलाधिकारियों को बुलाकर आरोपियों को उनके हवाले कर दिया गया.
काफी समय से मिल रही थीं शिकायतें
पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने नशाखोरी के खिलाफ पहले ही अभियान चलाया हुआ है. एसपी ने एसएचओ, सीआईए इंचार्ज और चौकी इंचार्ज को सख्त हिदायत दे दी है कि जिले में किसी प्रकार का नशे का कारोबार सहन नहीं किया जाएगा. इससे पहले भी जिले में सुल्फा और गांजा के मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं.
ऐसे पकड़े गए आरोपी
सोमवार को सीआईए को सूचना मिली कि कर्मवीर निवासी मालडा, मिलन निवासी मालडा और प्रदीप उर्फ मोनू निवासी आंध्रप्रदेश से नशे का सामान लाकर महेंद्रगढ़ जिले में धंधा करते हैं. सीआईए नारनौल ने उनका पीछा करते हुए रेवाड़ी जिले के सदर थाना के क्षेत्र में आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए को सूचना मिली थी कि कर्मवीर, मिलन व प्रदीप उर्फ मोनू नशे का सामान लाकर महेंद्रगढ़ जिले में धंधा करते हैं.
ये पढे़ं- हरियाणा से शिमला घूमने गए चार दोस्तों की कार खाई में गिरी, हैंडबाल के दो नेशनल प्लेयरों की मौत
सीआईए ने उनका पीछा करते हुए सदर थाना रेवाड़ी के क्षेत्र में पकड़ लिया. मौके पर रेवाड़ी पुलिस को बुलाया गया. आरोपियों के पास से करीब 56 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. आरोपियों से बरामद गांजे को रेवाड़ी पुलिस के हवाले किया गया.