ETV Bharat / state

बीसएफ के बर्खास्त जवान तेज बहादुर ने दिया श्रुति चौधरी को समर्थन - shruti chaudhary

पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर राजनीतिक गलियारे में हलचल मचाने वाले तेज बहादुर ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी को समर्थन देने की बात कही है. ये जानकारी उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान दी. साथ ही उन्होंने अपने एक विवादित वीडियो पर भी प्रतिक्रिया दी है.

तेज बहादुर (फाइल फोटो)
author img

By

Published : May 10, 2019, 4:55 PM IST

महेंद्रगढ़: सेना से बर्खास्त बीएसफ जवान तेज बहादुर ने शुक्रवार को नारनौल में एक पत्रकारवार्ता के दौरान अपना बाहरी समर्थन भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेसी प्रत्याशी श्रुति चौधरी को देने की घोषणा की है. साथ ही कहा कि उनका ये समर्थन बाहरी समर्थन है. वो पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. उनका मकसद सिर्फ बीजेपी उम्मीदवारों को हराना है.

बता दें कि इस दौरान तेज बहादुर ने अपनी एक वीडियो वायरल होने पर भी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि वो देश के प्रधानमंत्री मोदी की पैसों के लिए हत्या कर सकते हैं. उन्होंने वीडियो को लेकर कहा की वीडियो में वो जरूर हैं पर अवाज किसी ओर की है.

महेंद्रगढ़: सेना से बर्खास्त बीएसफ जवान तेज बहादुर ने शुक्रवार को नारनौल में एक पत्रकारवार्ता के दौरान अपना बाहरी समर्थन भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेसी प्रत्याशी श्रुति चौधरी को देने की घोषणा की है. साथ ही कहा कि उनका ये समर्थन बाहरी समर्थन है. वो पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. उनका मकसद सिर्फ बीजेपी उम्मीदवारों को हराना है.

बता दें कि इस दौरान तेज बहादुर ने अपनी एक वीडियो वायरल होने पर भी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें वो ये कहते दिख रहे हैं कि वो देश के प्रधानमंत्री मोदी की पैसों के लिए हत्या कर सकते हैं. उन्होंने वीडियो को लेकर कहा की वीडियो में वो जरूर हैं पर अवाज किसी ओर की है.

नारनौल: 10 मई।
एंकरः सेना से बर्खाश्त तेज बहादुर ने आज नारनौल में एक पत्रकारवार्ता के दौरान अपना बाहरी समर्थन भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेसी प्रत्याशी श्रुति चैधरी को देने की घोषणा की। साथ ही कहा कि उनका यह समर्थन बाहरी समर्थन है, वो पार्टी में शामिल नहीं हुए है। उनका मकसद सिर्फ बीजेपी उम्मीदवारों को हराना है। 
वीओ: लोकसभा चुनावों को लेकर आज शाम को प्रचार खत्म हो जाएगा। आज अंतिम दिन सेना से बर्खाश्त तेज बहादुर ने नारनौल में पत्रकारवार्ता सम्मेलन में कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चैधरी को अपना समर्थन देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि यह समर्थन बाहरी समर्थन है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वाईन नहीं की है। एक सवाल के जवाब में तेज बहादुर ने यह भी कहा कि वे अभी तक कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चैधरी या उनकी मां किरण चैधरी से नहीं मिले है। तेज बहादुर की मानें तो उनका यही कहना है कि बीजेपी उम्मीदवारों को हराने का लक्ष्य लेकर चले है। 
बाईट: तेज बहादुर। 
वीओ: तेज बहादुर की वायरल हो रही वो वीड़ियों जिसमें देश के प्रधानमंत्री मोदी की हत्या किए जाने की बात कही जा रही है। इस पर तेज बहादुर ने कहा कि वीड़ियों जरूर वायरल हो रही है। लेकिन उसमें तस्वीर उनकी है, मगर आवाज किसी ओर की। 
बाईट: तेज बहादुर।

नोट: Tej Bahadur_NARNAUL_10_May_News ke name se 03फाईले के नाम से दे दी गई है।

Tej Bahadur_NARNAUL_10_May_01B तेज बहादुर।

Tej Bahadur_NARNAUL_10_May_01V
Tej Bahadur_NARNAUL_10_May_02V


Link ---------
Download link 
3 files 
Tej Bahadur_NARNAUL_10_May_01V.mp4 
Tej Bahadur_NARNAUL_10_May_01B.mp4 
Tej Bahadur_NARNAUL_10_May_02V.mp4 
Message
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.