महेंद्रगढ़: अमूमन प्रदेश में शनिवार और रविवार को सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा छाया रहता है. सरकारी कार्यालयों में काम करने वाला स्टॉफ अपने निजी कार्यों या पारिवारिक लोगों के साथ अवकाश का दिन व्यतीत करते हैं. वहीं आज के दिन नारनौल नगर पालिका में अलग ही दृश्य देखने को मिला.
दफ्तर में आज चहल पहल थी और कर्मचारी काम में व्यस्तत थे. जानकारी लेने पर पता चला कि नगर पालिका में लंबित कार्यों की लंबी फेहरिस्त है. इसका निपटारा करने के लिए आज अवकाश के दिन एनडीसी पोर्टल चालू करवाया गया.
ये भी पढ़ें- जोरों पर अवैध खनन का कारोबार, एसआईटी ने अवैध सामग्री से भरा डंपर किया काबू
मालूम हो कि नए सिस्टम के तहत पालिका अभियंता को मेकर और कार्यकारी अभियंता एवं कार्यकारी अधिकारी को चेकर तो डीएमसी को एडमिन की जिम्मेदारी दी गई है. संबंधित अधिकारियों के फोन पर ओटीपी आने के बाद ही फाइल को अप्रूवल मिलती है.
इस नए सिस्टम का फायदा अभी तक नारनौल के लोगों को नहीं मिल रहा था और नगर पालिका में फाइलों का अंबार लगा हुआ था. आज इन फाइलों के निदान का काम शुरू हुआ और इससे निश्चित रूप से लोगों को काफी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- यमुनानगर: दूसरे दिन भी जारी रहा स्प्रिंगफील्ड स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन