महेंद्रगढ़: स्कूल में साइंस के अध्यापक और पीटीआई का तबादला होने के कारण ग्रामीण भड़क (protest against teacher transfer in mahendragarh) गये हैं. स्कूल में कुल 307 बच्चे पढ़ते हैं. नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव कमानिया के ग्रामीणों ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमानिया के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया. सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने स्कूल में कक्षा 6 से 10 तक साइंस के अध्यापक के ट्रांसफर से नाराज हैं.
स्कूली छात्राओं व ग्रामीणों ने बताया कि उनके यहां जो साइंस के अध्यापक थे उनका तबादला कर दिया गया है. उनके स्थान पर कोई दूसरा अध्यापक भी नहीं आया. साथ ही उनके यहां जो पीटीआई थे वह उन्हें अच्छी तैयारी करवाते थे. जिसके चलते स्कूल ने खेलों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है. अब उनका भी तबादला कर दिया गया है. उनके तबादले के कारण यहां जो नर्सरी स्कूल है, वह भी अब खतरे में आ गया है. हमने सरकार से मांग की की यहां उन्हें साइंस का अध्यापक उपलब्ध कराया जाए और उनके पीटीआई को भी यहीं पर रखा जाए.
ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी के सामने साइंस फैकल्टी उपलब्ध कराने की मांग भी रखी. महेंद्रगढ़ कमानिया स्कूल के मुख्य दरवाजे पर ताला लगने की सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त खुद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उन्हें साइंस का अध्यापक उपलब्ध करा दिया जाएगा. पीटीआई के तबादले को लेकर कहा गया कि यह सरकार की पॉलिसी के तहत हुआ है. वह कोशिश करेंगे कि हफ्ते में 3 दिन पीटीआई यहां मिल जाए. प्रपोजल लिखकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया जाएगा.