ETV Bharat / state

प्रोफेशनल रेसलर शुभम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल वालों पर जहर देने का आरोप, द ग्रेट खली के थे नजदीकी - wrestler shubham dead body

Mahendragarh Crime News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के इंटरनेशनल रेसलिंग खिलाड़ी शुभम उर्फ राव पृथ्वी सिंंह का उसके सुसराल उतम नगर, दिल्ली में संदिग्ध हालात में शव मिला है. शुभम के परिवार वालों ने बेटे के सुसराल वालों पर जहर देने का आरोप लगाया है.

wrestler Dead Body Found In Delhi
wrestler Dead Body Found In Delhi
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 2:35 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 6:26 PM IST

महेंद्रगढ़: हरियाणा के प्रोफेशनल रेसलिंग खिलाड़ी शुभम उर्फ राव पृथ्वी सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. रेसलर शुभम का शव दिल्ली के उत्तम नगर स्थित ससुराल में संदिग्ध हालात में (wrestler Dead Body Found In Delhi) मिला. फिलहाल घटना की जानकारी पाकर पहुंची दिल्ली पुलिस ने मृतक रेसलर के शव को उसके परिवार वालों को सौंप दिया है. रेसलर शुभम की संदिग्ध मौत (wrestler shubham dead body) के बाद परिजनों ने सुसराल वालों पर जहर देने का आरोप लगाया है. वहीं सुसराल वालों का कहना है कि शुभम ने सुसाइड किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक शुभम ने 15 मार्च 2021 को नोएडा की रहने वाली सुरभि भाटी के साथ लव मैरिज की थी. दोनों की 8 महीने की बेटी भी है. इसके अलावा शुभम की चार बहने हैं. शुभम उनमें सबसे छोटा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुभम घर पर यह बताकर गया था कि वो अपनी बेटी से मिलने सुसराल जा रहा है. लेकिन पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों से अनबन चलने के वहां विवाद बढ़ गया जिसके कारण उसे घर में दाखिल नहीं होने दिया गया.

प्रोफेनशनल रेसलर शुभम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, ससुराल वालों पर लगा जहर देने का आरोप

मरने से पहले फेसबुक पर किया था लाइव- बताया जा रहा है कि मरने से पहले रेसलर शुभम ने फेसबुक पर लाइव होकर उनकी 8 माह की बेटी न देने का आरोप सुसराल के लोगों पर लगाया. वीडियो में शुभम रोते हुए सुनाई दे रहे हैं. वो कह रहे हैं कि 'हैलो आप सभी सुन रहे हैं मैं अंतरराष्ट्रीय पहलवान अपनी बेटी से मिलने आया हूं. इन लोगों ने मुझे मेरी बेटी से मिलने नहीं दिया. मेरे मरने का कारण पत्नी की बुआ, पत्नी मां, सुरभी भाटी, बिमलेश सिंह, उमेश, लखिंदर अवाना, विपिन भाटी सब के सब जिम्मेदार हैं. मैं यूपी भी गया था. वहां भी मुझे मारा पीटा इन लोगों ने. ये लोग मुझे मेरी बेटी से मिलने नहीं दे रहे. ये उनका उत्तम नगर में घर है जिनके पास मैं आया. इनके मकान मालिक मुझे घुसने तक नहीं दे रहे हैं.' मंगलवार को जब शुभम की मौत की खबर गांव के लोगों को मिली तो क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया.

wrestler Dead Body Found In Delhi
द ग्रेट खली के थे नजदीकी थे शुभम

कौन थे शुभम- पृथ्वीपुरा गांव के रहने वाले शुभम ने हाल ही में सिंगापुर प्रोफेशनल रेसलिंग (Professional Wrestling Singapore) में अच्छा प्रदर्शन कर घर वापस लौटे थे. इंटरनेशनल लेवल पर अमेरिका के रेसलर बुरडी, कृषमास्टर, कोड़ी व जस्टिस जैसे रैसलर को हराकर जीत हासिल की थी. बता दें कि शुभम 16 साल की उम्र से ही जालंधर द ग्रेट खली की एकेडमी जालंधर (The Great Khali Academy Jalandhar) में CWE (continental wrestling entertainment) की प्रैक्टिस में जुट गया था. शुभम द ग्रेट खली के बेहद नजदीकी थे. गांव से जुड़े होने के कारण वह धोती कुर्ता पहनते थे इस वजह से लोग उन्हें धोती कुर्ता वाले पहलवान के नाम से जानते थे.

महेंद्रगढ़: हरियाणा के प्रोफेशनल रेसलिंग खिलाड़ी शुभम उर्फ राव पृथ्वी सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. रेसलर शुभम का शव दिल्ली के उत्तम नगर स्थित ससुराल में संदिग्ध हालात में (wrestler Dead Body Found In Delhi) मिला. फिलहाल घटना की जानकारी पाकर पहुंची दिल्ली पुलिस ने मृतक रेसलर के शव को उसके परिवार वालों को सौंप दिया है. रेसलर शुभम की संदिग्ध मौत (wrestler shubham dead body) के बाद परिजनों ने सुसराल वालों पर जहर देने का आरोप लगाया है. वहीं सुसराल वालों का कहना है कि शुभम ने सुसाइड किया है.

मिली जानकारी के मुताबिक शुभम ने 15 मार्च 2021 को नोएडा की रहने वाली सुरभि भाटी के साथ लव मैरिज की थी. दोनों की 8 महीने की बेटी भी है. इसके अलावा शुभम की चार बहने हैं. शुभम उनमें सबसे छोटा था. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुभम घर पर यह बताकर गया था कि वो अपनी बेटी से मिलने सुसराल जा रहा है. लेकिन पत्नी और ससुराल पक्ष के लोगों से अनबन चलने के वहां विवाद बढ़ गया जिसके कारण उसे घर में दाखिल नहीं होने दिया गया.

प्रोफेनशनल रेसलर शुभम की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, ससुराल वालों पर लगा जहर देने का आरोप

मरने से पहले फेसबुक पर किया था लाइव- बताया जा रहा है कि मरने से पहले रेसलर शुभम ने फेसबुक पर लाइव होकर उनकी 8 माह की बेटी न देने का आरोप सुसराल के लोगों पर लगाया. वीडियो में शुभम रोते हुए सुनाई दे रहे हैं. वो कह रहे हैं कि 'हैलो आप सभी सुन रहे हैं मैं अंतरराष्ट्रीय पहलवान अपनी बेटी से मिलने आया हूं. इन लोगों ने मुझे मेरी बेटी से मिलने नहीं दिया. मेरे मरने का कारण पत्नी की बुआ, पत्नी मां, सुरभी भाटी, बिमलेश सिंह, उमेश, लखिंदर अवाना, विपिन भाटी सब के सब जिम्मेदार हैं. मैं यूपी भी गया था. वहां भी मुझे मारा पीटा इन लोगों ने. ये लोग मुझे मेरी बेटी से मिलने नहीं दे रहे. ये उनका उत्तम नगर में घर है जिनके पास मैं आया. इनके मकान मालिक मुझे घुसने तक नहीं दे रहे हैं.' मंगलवार को जब शुभम की मौत की खबर गांव के लोगों को मिली तो क्षेत्र का माहौल गमगीन हो गया.

wrestler Dead Body Found In Delhi
द ग्रेट खली के थे नजदीकी थे शुभम

कौन थे शुभम- पृथ्वीपुरा गांव के रहने वाले शुभम ने हाल ही में सिंगापुर प्रोफेशनल रेसलिंग (Professional Wrestling Singapore) में अच्छा प्रदर्शन कर घर वापस लौटे थे. इंटरनेशनल लेवल पर अमेरिका के रेसलर बुरडी, कृषमास्टर, कोड़ी व जस्टिस जैसे रैसलर को हराकर जीत हासिल की थी. बता दें कि शुभम 16 साल की उम्र से ही जालंधर द ग्रेट खली की एकेडमी जालंधर (The Great Khali Academy Jalandhar) में CWE (continental wrestling entertainment) की प्रैक्टिस में जुट गया था. शुभम द ग्रेट खली के बेहद नजदीकी थे. गांव से जुड़े होने के कारण वह धोती कुर्ता पहनते थे इस वजह से लोग उन्हें धोती कुर्ता वाले पहलवान के नाम से जानते थे.

Last Updated : Jul 6, 2022, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.