महेंद्रगढ़: देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक लगातार गाइडलाइन जारी कर रही हैं. बावजूद इसके महेंद्रगढ़ में स्वास्थ्य विभाग गंभीर नजर नहीं आ रहा है.
ऐसा ही एक उदाहरण नारनौल सिविल हॉस्पिटल में देखने को मिला. कोविड-19 का टीका लगाने आने वाले लोग तो गाइडलाइन का पालन करते नजर आए, लेकिन टीका लगाने वाली नर्स इसको लेकर पूरी तरह लापरवाह दिखी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में शादी से लेकर अंतिम संस्कार तक के बदल गए हैं नियम, यहां जानिए कोरोना की नई गाइडलाइंस
नारनौल सिविल हॉस्पिटल में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद गर्ग आज टीका लगवाने पहुंचे. उन्होंने मुंह पर मास्क भी लगा रखा था. वहीं टीका लगाने वाली नर्स के हाथों में ना तो दस्ताने थे, ना ही मुंह पर मास्क. यहां तक कि टीका लगाते समय वो फोन पर बात भी कर रही थी.
इस बारे में जब नारनौल सिविल सर्जन डॉ. अशोक से बात की तो उन्होंने कहा कि ये मामला मेरे भी संज्ञान में आया है. इस मामले को लेकर संबंधित नर्स से जवाब-तलब किया जाएगा. आगे से गाइडलाइन का पालन हो और इस तरह की लापरवाही ना हो इसको लेकर सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- पलवल में लोगों की सूझबूझ से ATM लूट रही नाकाम, भागे बदमाश