ETV Bharat / state

एयरफोर्स में तैनात 22 वर्षीय जवान की दिल का दौरा पड़ने से मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई - राष्ट्रीय अध्यक्ष करमपाल चौधरी

हरियाणा में जिला महेंद्रगढ़ के निवासी एयरफोर्स में तैनात 22 साल के जवान की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई. शनिवार को उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया.

jawan died in Nangal
एयरफोर्स के 22 वर्षीय जवान की हृदय गति रुकने से मौत
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 6:45 PM IST

महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में नेहरू नगर गांव के एक जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. नेहरू नगर निवासी अमित कुमार की 22 साल में हृदय गति रुकने से मौत हो गई. जवान अजमेर में तैनात था. लेकिन कोर्स के लिए हैदराबाद गया हुआ था. हैदराबाद में ही उन्होंने अंतिम सांस ली.

जवान की मौत का समाचार सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, जनवरी माह में ही छुट्टी काट कर जवान ड्यूटी पर पहुंचा था. दिसंबर 2022 में जवान की शादी हुई थी. आज उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेहरू नगर में किया गया. जवान की अंतिम यात्रा में आसपास के गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ऑल इंडिया एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करमपाल चौधरी ने बताया की अमित कुमार एक बहुत बहादुर सैनिक था. अभी उनको भर्ती हुए 4 साल ही हुए थे. उन्होंने कहा सैनिक को शहीद का दर्जा दिलवाने की मांग उठाई जाएगी. साथ हरियाणा सरकार से अपील करेंगे, कि इनको एकमुश्त 50 लाख की धनराशि दी जाए. साथ ही उनके माता-पिता और पत्नी को पेंशन दी जाएगी. भारत सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपये की धनराशि दिलवाने की बात भी उन्होंने कही. मृतक का दूसरा भाई भी इंडियन फोर्स में तैनात है.

ये भी पढ़ें: परिवहन मंत्री ने प्रदेशवासियों को दी 128 बसों की सौगात, प्रदेश में जल्द लाई जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें

उन्होंने कहा कि शहीद के पूरे परिवार के लिए सरकार की तरफ से सहायता दी जानी चाहिए. क्योंकि इनके परिवार से सेना में ही इनके दोनों बेटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसलिए सरकार इनकी पूरी मदद करें. उन्होंने बताया कि महज 4 महीने पहले की मृतक की शादी हुई थी. शहीद परिवार ने अपना पूरा योगदान देश की सेवा के लिए दिया है. इसलिए शहीद परिवार को पूरा मान सम्मान दिया जाए और इनकी मदद भी की जाए. ताउम्र माता-पिता और पत्नी के लिए पेंशन दिए जाने की भी बात उनकी ओर से कही गई है.

महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में नेहरू नगर गांव के एक जवान की हृदय गति रुकने से मौत हो गई. शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. जहां पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. नेहरू नगर निवासी अमित कुमार की 22 साल में हृदय गति रुकने से मौत हो गई. जवान अजमेर में तैनात था. लेकिन कोर्स के लिए हैदराबाद गया हुआ था. हैदराबाद में ही उन्होंने अंतिम सांस ली.

जवान की मौत का समाचार सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं, जनवरी माह में ही छुट्टी काट कर जवान ड्यूटी पर पहुंचा था. दिसंबर 2022 में जवान की शादी हुई थी. आज उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेहरू नगर में किया गया. जवान की अंतिम यात्रा में आसपास के गांव के सैकड़ों लोग शामिल हुए वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ऑल इंडिया एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करमपाल चौधरी ने बताया की अमित कुमार एक बहुत बहादुर सैनिक था. अभी उनको भर्ती हुए 4 साल ही हुए थे. उन्होंने कहा सैनिक को शहीद का दर्जा दिलवाने की मांग उठाई जाएगी. साथ हरियाणा सरकार से अपील करेंगे, कि इनको एकमुश्त 50 लाख की धनराशि दी जाए. साथ ही उनके माता-पिता और पत्नी को पेंशन दी जाएगी. भारत सरकार की तरफ से 1 करोड़ रुपये की धनराशि दिलवाने की बात भी उन्होंने कही. मृतक का दूसरा भाई भी इंडियन फोर्स में तैनात है.

ये भी पढ़ें: परिवहन मंत्री ने प्रदेशवासियों को दी 128 बसों की सौगात, प्रदेश में जल्द लाई जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें

उन्होंने कहा कि शहीद के पूरे परिवार के लिए सरकार की तरफ से सहायता दी जानी चाहिए. क्योंकि इनके परिवार से सेना में ही इनके दोनों बेटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इसलिए सरकार इनकी पूरी मदद करें. उन्होंने बताया कि महज 4 महीने पहले की मृतक की शादी हुई थी. शहीद परिवार ने अपना पूरा योगदान देश की सेवा के लिए दिया है. इसलिए शहीद परिवार को पूरा मान सम्मान दिया जाए और इनकी मदद भी की जाए. ताउम्र माता-पिता और पत्नी के लिए पेंशन दिए जाने की भी बात उनकी ओर से कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.