ETV Bharat / state

नारनौंद: ओलावृष्टि से फसलों को हुआ भारी नुकसान, घरों में घुसा पानी

मंगलवार देर रात नारनौंद में हुई भारी बारिश से किसानों का काफी नुकसान हो गया. इस बारिश में गांव के घरों में भी पानी घुस गया, वहीं एक मकान भी जमींदोज जो गया. गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, विस्तार से पढ़ें-

narnaud farmers in problem due to hail stromes
ओलावृष्टि से किसानों की फसलों का हुआ भारी नुकसान
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 9:10 PM IST

नारनौंद: देर रात तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई. ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने अन्नदाताओं की नींद उड़ा दी.

तेज बारिश में एक मकान गिर गया. मकान में सारा सामान दबने से हजारों का नुकसान हो गया. गांव के कई मकानों में पानी घुस जाने के कारण रात को जेसीबी की सहायता से पानी निकालना पड़ा. लोगों को इस बारिश से भारी परेशानी होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

गांव उगालन के किसान सुनील कुमार ने बताया कि देर रात को जो ओलावृष्टि हुई है इससे फसलें बर्बाद हो गई है. उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनके खेतों में आकर नुकसान देखें और नुकसान की भरपाई करें.

'ओला वृष्टि से हुआ किसानों का नुकसान'

गौरतलब है कि ओलावृष्टि से अगेती सरसों व गेहूं की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है. बारिश के साथ आए ओलो से किसानों के होश फाख्ता हो गए. नारनौंद क्षेत्र में देर रात तेज गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों को बेचैन कर दिया.

इस ओलावृष्टि से सरसों, गेहूं, बरसीन व सब्जी आदि की फसलों को नुकसान हुआ है. बारिस के साथ हुई ओलावृष्टि से गांव बास, मोहला, बड़छपर, भकलाना, उगालन, धर्मखेड़ी, भाटोल जाटान, भाटोल रंगड़ान, खरकड़ा सहित दर्जनों गांव में रबी की फसलों में ज्यादा नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़िए: कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने किया नामांकन, जानिए कैसा है राजनीतिक सफर

नारनौंद: देर रात तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई. ओलावृष्टि से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने अन्नदाताओं की नींद उड़ा दी.

तेज बारिश में एक मकान गिर गया. मकान में सारा सामान दबने से हजारों का नुकसान हो गया. गांव के कई मकानों में पानी घुस जाने के कारण रात को जेसीबी की सहायता से पानी निकालना पड़ा. लोगों को इस बारिश से भारी परेशानी होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

गांव उगालन के किसान सुनील कुमार ने बताया कि देर रात को जो ओलावृष्टि हुई है इससे फसलें बर्बाद हो गई है. उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि उनके खेतों में आकर नुकसान देखें और नुकसान की भरपाई करें.

'ओला वृष्टि से हुआ किसानों का नुकसान'

गौरतलब है कि ओलावृष्टि से अगेती सरसों व गेहूं की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है. बारिश के साथ आए ओलो से किसानों के होश फाख्ता हो गए. नारनौंद क्षेत्र में देर रात तेज गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों को बेचैन कर दिया.

इस ओलावृष्टि से सरसों, गेहूं, बरसीन व सब्जी आदि की फसलों को नुकसान हुआ है. बारिस के साथ हुई ओलावृष्टि से गांव बास, मोहला, बड़छपर, भकलाना, उगालन, धर्मखेड़ी, भाटोल जाटान, भाटोल रंगड़ान, खरकड़ा सहित दर्जनों गांव में रबी की फसलों में ज्यादा नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़िए: कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने किया नामांकन, जानिए कैसा है राजनीतिक सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.