ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़ में विधायक ने शहीद नवीन कुमार की मूर्ति का किया अनावरण - महेन्द्रगढ़ शहीद खबर

शहीद नवीन कुमार की मूर्ति का नांगल चौधरी के विधायक अभय सिंह यादव ने अनावरण किया. मूर्ति अनावरण करने से पहले शहीद की याद में हवन भी किया गया.

Mahendragarh marty statue unveiled
Mahendragarh marty statue unveiled
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 1:49 PM IST

महेंद्रगढ़: एक साल पहले पंचतत्व में विलीन हुए शहीद नवीन कुमार की मूर्ति का गुरुवार को नांगल चौधरी के विधायक अभय सिंह यादव ने अनावरण किया. मूर्ति अनावरण करने से पहले शहीद की याद में हवन व पूजा की गई.

सारे रीति रिवाज पूर्ण होने के बाद नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव व शहीद की बटालियन से आए डिप्टी कमांडेंट ने मूर्ति का अनावरण कर शहीद की मूर्ति को पुष्पमाला पहनाई.

अभय सिंह यादव ने कहा कि हमारे लिए दुख की बात भी है कि हमने अपना एक जवान खो दिया पर शहीद देश का गौरव होते हैं. हमारे लाडले ने देश के लिए शहादत थी, उससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है.

विधायक ने राज्य सरकार से मदद के सवाल पर कहा कि हर संभव मदद शहीद के परिवार के लिए सरकार की तरफ से की जा रही है और आगे भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: एसीपी राजबीर सिंह यादव हत्या मामले में आरोपी की उम्र कैद की सजा निलंबित

शहीद की बटालियन से आए डिप्टी कमांडेंट ने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए वीर भूमि को नमन कर शहीद की मूर्ति का अनावरण किया.

महेंद्रगढ़: एक साल पहले पंचतत्व में विलीन हुए शहीद नवीन कुमार की मूर्ति का गुरुवार को नांगल चौधरी के विधायक अभय सिंह यादव ने अनावरण किया. मूर्ति अनावरण करने से पहले शहीद की याद में हवन व पूजा की गई.

सारे रीति रिवाज पूर्ण होने के बाद नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव व शहीद की बटालियन से आए डिप्टी कमांडेंट ने मूर्ति का अनावरण कर शहीद की मूर्ति को पुष्पमाला पहनाई.

अभय सिंह यादव ने कहा कि हमारे लिए दुख की बात भी है कि हमने अपना एक जवान खो दिया पर शहीद देश का गौरव होते हैं. हमारे लाडले ने देश के लिए शहादत थी, उससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है.

विधायक ने राज्य सरकार से मदद के सवाल पर कहा कि हर संभव मदद शहीद के परिवार के लिए सरकार की तरफ से की जा रही है और आगे भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: एसीपी राजबीर सिंह यादव हत्या मामले में आरोपी की उम्र कैद की सजा निलंबित

शहीद की बटालियन से आए डिप्टी कमांडेंट ने शहीद के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए वीर भूमि को नमन कर शहीद की मूर्ति का अनावरण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.