ETV Bharat / state

नांगल चौधरी: महापुरुषों के नाम से होगा चौराहों का नामकरण - nangal chaudhary mla abhay yadav

विधायक डॉ. अभय सिंह ने कहा कि नांगल चौधरी के विकास एवं सौन्दर्यीकरण की कड़ी में सभी चौराहों का नामकरण किया जाएगा. बता दें कि नांगल चौधरी में शहरीकरण को लेकर अनेक कार्य तेज गति से चल रहे हैं.

nangal chaudhary mla abhay yadav
nangal chaudhary mla abhay yadav
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 12:16 PM IST

महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी में शहरीकरण को लेकर अनेक कार्य तेज गति से चल रहे हैं. शहर के तीन तरफ से निकलने वाले नेशनल हाईवे बनने के बाद जहां नगर की फिजा बदली-बदली सी नजर आने लगी है. वहीं स्थानीय विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने नेशनल हाईवे बनने के बाद नांगल चौधरी में नए बने चौराहों का नामकरण महापुरूषों के नाम पर करने की कवायद आरंभ कर दी है.

महापुरुषों के नाम से होगा चौराहों का नामकरण, देखें वीडियो

विधायक डॉ. अभय सिंह ने कहा कि नांगल चौधरी के विकास एवं सौन्दर्यीकरण की कड़ी में सभी चौराहों का नामकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर वासियों ने शहर के अस्थाई बस स्टैंड स्थित तीराहे का नामकरण समाजसेवी बैजनाथ चौधरी के नाम पर रखकर उनको सम्मान देने का काम किया है और इस सम्मान को आगे बढ़ाते हुए निजामपुर रोड बाईपास तक का नाम समाजसेवी बैजनाथ चौधरी मार्ग रखा जाएगा.

ये भी पढे़ं- पानीपत: 20 करोड़ की GST चोरी के आरोप में तारकोल व्यापारी गिरफ्तार, 2 दिन तक चली रेड

वहीं प्रमुख चौराहों का नामकरण करने पर नगरवासियों ने खुशी जताई है. नगर के गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चौराहों का महापुरूषों के नाम पर नामकरण होने से जहां गुमनाम चौराहों को पहचान मिलेगी. वहीं आने वाली पीढ़ी को भी महापुरूषों की जीवनी से प्रेरणा मिलेगी.

महेंद्रगढ़: नांगल चौधरी में शहरीकरण को लेकर अनेक कार्य तेज गति से चल रहे हैं. शहर के तीन तरफ से निकलने वाले नेशनल हाईवे बनने के बाद जहां नगर की फिजा बदली-बदली सी नजर आने लगी है. वहीं स्थानीय विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने नेशनल हाईवे बनने के बाद नांगल चौधरी में नए बने चौराहों का नामकरण महापुरूषों के नाम पर करने की कवायद आरंभ कर दी है.

महापुरुषों के नाम से होगा चौराहों का नामकरण, देखें वीडियो

विधायक डॉ. अभय सिंह ने कहा कि नांगल चौधरी के विकास एवं सौन्दर्यीकरण की कड़ी में सभी चौराहों का नामकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर वासियों ने शहर के अस्थाई बस स्टैंड स्थित तीराहे का नामकरण समाजसेवी बैजनाथ चौधरी के नाम पर रखकर उनको सम्मान देने का काम किया है और इस सम्मान को आगे बढ़ाते हुए निजामपुर रोड बाईपास तक का नाम समाजसेवी बैजनाथ चौधरी मार्ग रखा जाएगा.

ये भी पढे़ं- पानीपत: 20 करोड़ की GST चोरी के आरोप में तारकोल व्यापारी गिरफ्तार, 2 दिन तक चली रेड

वहीं प्रमुख चौराहों का नामकरण करने पर नगरवासियों ने खुशी जताई है. नगर के गणमान्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि चौराहों का महापुरूषों के नाम पर नामकरण होने से जहां गुमनाम चौराहों को पहचान मिलेगी. वहीं आने वाली पीढ़ी को भी महापुरूषों की जीवनी से प्रेरणा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.