महेंद्रगढ़: मालडा गांव में युवक को बेहरमी से पीटने (Viral video of youth beating) का मामला सामने आया है. घायल युवक को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में बदमाश गौरव नाम के युवक की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में 10 से 15 युवक दिखाई दे रहे हैं. जो गौरव की डंडों, थप्पड़ों और लात घूंसों से पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ बदमाश गौरव की पिटाई की वीडियो बना रहे हैं और कुछ बेरहमी से उसकी पिटाई कर रहे हैं.
मृतक के पिता और दादा ने बताया कि उनका बेटा किसी काम से महेंद्रगढ़ गया हुआ था. जब वो वापस गांव आ रहा था तब उसको नहर के पास करीब 15 बदमाशों ने रोक लिया और उसके साथ मार पिटाई (Youth beaten up in Mahendragarh) की. इस दौरान उनके पास गौरव का फोन आया. गौरव ने फोन पर बताया कि कुछ बदमाश उसके साथ मारपीट कर रहे हैं. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने युवक को बदमाशों के चंगुल से छुड़वाया. इस दौरान बदमाशों ने गौरव के परिजनों से भी गाली-गलौज की. जब गौरव के पिता ने बदमाशों से गौरव की पिटाई की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि गौरव ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी.
बदमाशों ने कहा कि इसी वजह से उन्होंने गौरव की पिटाई की. इस दौरान दर्द से कहरा रहे गौरव ने अपने पिता को इलाज के लिए कहा. जिसके बाद गौरव के पिता उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए. जहां उसकी मौत हो गई. युवक की उम्र 18 साल के करीब बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक गौरव और रवि उर्फ लंगड़ा की किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद रवि उर्फ लंगड़ा ने अपने साथियों के साथ गौरव हो घेर लिया और डंडे, लात, घूसों से उसकी बेरहमी से पिटाई की. रवि उर्फ लंगड़ा और उसके साथियों ने गौरव को पानी-पिला-पिलाकर मारा. जो वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. आरोपियों के मुताबिक गौरव ने उनको गोली मारने की धमकी दी थी. इस वजह से गौरव की पिटाई की. वहीं मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. खबर लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.