महेंद्रगढ़: जिले में पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा पर कोरोना नियमों का पालन नहीं करने का आरोप लगा है. बता दें कि पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और उनकी पत्नी विमला टीका लगवाने नारनौल नागरिक अस्पताल पहुंचे. इस दौरान रामबिलास शर्मा का मास्क मुंह के नीचे था. वहीं उनकी बेटी का मास्क गले की शोभा बढ़ा रहा था.
बता दें कि कोरोना देशभर में अपने चरम पर है. कोरोना के चलते लोगों की नींद उड़ी हुई है. लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं. लॉकडाउन की आशंकाओं के बीच लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं. कई प्रदेशों में लॉकडाउन से लेकर कर्फ्यू के हालात हैं. लेकिन इन सबके बीच नेता अभी भी कोरोना को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: किसान संगठनों को गृह मंत्री विज का जवाब, बोले- टेस्ट भी होगा और वैक्सीनेशन भी
नेता कभी राजनीतिक रैलियां, जनसभाओं में कोविड-19 की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. नेता कोरोना का टीका लगवाने में भी घोर लापरवाही कर रहे हैं. टीका लगवाकर उसका फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर फोटो डालकर लोगों को प्रेरित करना तो अच्छी बात है. लेकिन टीका लगवाते समय सही तरीके से मॉस्क नहीं लगाकर लोगों के लिए अच्छा उदाहरण पेश नहीं कर रहे.
ये भी पढ़ें: करनाल में पैर पसार रहा कोरोना, बुधवार को मिले 548 नए केस, 5 की मौत