ETV Bharat / state

कल से महेंद्रगढ़ की 6 मंडियों में शुरू होगी फसलों की सरकारी खरीद, जानें किस फसल पर क्या है MSP - महेंद्रगढ़ प्रशासन तैयारी फसल सरकारी खरीद

हरियाणा में प्राइवेट खरीद का सीजन पहले से ही चल रहा है. अटेली मंडी में 16286 क्विंटल के करीब सरसो आ गई है, जोकि एमएसपी से भी ऊपर बिक रही है. इसका 4800 से 5100 के करीब किसानों को फसल का भाव मिल रहा है.

haryana procurement crops one april
कल से महेंद्रगढ़ की 6 मंडियों में शुरू होगी फसलों की सरकारी खरीद
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:57 PM IST

महेंद्रगढ़: देश का 13.20 फीसदी गेहूं पैदा करने वाले हरियाणा 1 अप्रैल से फसलों की सरकारी रेट में खरीद शुरू करने जा रहा है. यहां लगभग डेढ़ हजार खरीद केंद्र बनाए जा सकते हैं. हरियाणा में 1 अप्रैल से गेहूं के साथ सरसों, सूरजमुखी, चना और जौ की भी एमएसपी पर खरीद होगी. बता दें कि हरियाणा में पहली बार जौ की फसल को भी सरकारी रेट पर खरीदा जाएगा.

1अप्रैल से शुरू होने वाली फसलों की खरीद के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बार चना, जौ, सूरजमुखी की फसल भी समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएंगी. जिले में 6 मंडियों में फसलों की खरीद होगी. जिले में 65644 किसानों ने अपनी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीकरण कराया है, जिसमें गेहूं के लिए 11640, सरसों के लिए 57832, चना 9623 और जौ 156 किसानों ने पंजीकरण करवाया है.

कल से महेंद्रगढ़ की 6 मंडियों में शुरू होगी फसलों की सरकारी खरीद, जानें कैसी हैं तैयारियां?
खंड पंजीकृत किसान
अटेली9921
कनीना13337
महेंद्रगढ़ 14129
नांगल चौधरी10512
नारनौल 13263
सतनाली 5258
कुल पंजीकृत किसान65644

ये है फसलों का समर्थन मूल्य

  • सरसों 4650 रुपये
  • गेहूं 1975 रुपये
  • जौ 1600 रुपये
  • चना 5100 रुपये
  • सूरजमुखी 5327 रुपये

ये भी पढ़िए: फसल खरीद से पहले ऐसे हैं सीएम सिटी की मंडियों के हालात, कैसे फसल बेचेगा किसान?

गौरतलब है कि हरियाणा में प्राइवेट खरीद का सीजन पहले से ही चल रहा है. अटेली मंडी में 16286 क्विंटल के करीब सरसो आ गई है, जोकि एमएसपी से भी ऊपर बिक रही है. इसका 4800 से 5100 के करीब किसानों को फसल का भाव मिल रहा है. महेंद्रगढ़ में वर्तमान में गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य 1975 रुपए है

महेंद्रगढ़: देश का 13.20 फीसदी गेहूं पैदा करने वाले हरियाणा 1 अप्रैल से फसलों की सरकारी रेट में खरीद शुरू करने जा रहा है. यहां लगभग डेढ़ हजार खरीद केंद्र बनाए जा सकते हैं. हरियाणा में 1 अप्रैल से गेहूं के साथ सरसों, सूरजमुखी, चना और जौ की भी एमएसपी पर खरीद होगी. बता दें कि हरियाणा में पहली बार जौ की फसल को भी सरकारी रेट पर खरीदा जाएगा.

1अप्रैल से शुरू होने वाली फसलों की खरीद के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. इस बार चना, जौ, सूरजमुखी की फसल भी समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएंगी. जिले में 6 मंडियों में फसलों की खरीद होगी. जिले में 65644 किसानों ने अपनी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीकरण कराया है, जिसमें गेहूं के लिए 11640, सरसों के लिए 57832, चना 9623 और जौ 156 किसानों ने पंजीकरण करवाया है.

कल से महेंद्रगढ़ की 6 मंडियों में शुरू होगी फसलों की सरकारी खरीद, जानें कैसी हैं तैयारियां?
खंड पंजीकृत किसान
अटेली9921
कनीना13337
महेंद्रगढ़ 14129
नांगल चौधरी10512
नारनौल 13263
सतनाली 5258
कुल पंजीकृत किसान65644

ये है फसलों का समर्थन मूल्य

  • सरसों 4650 रुपये
  • गेहूं 1975 रुपये
  • जौ 1600 रुपये
  • चना 5100 रुपये
  • सूरजमुखी 5327 रुपये

ये भी पढ़िए: फसल खरीद से पहले ऐसे हैं सीएम सिटी की मंडियों के हालात, कैसे फसल बेचेगा किसान?

गौरतलब है कि हरियाणा में प्राइवेट खरीद का सीजन पहले से ही चल रहा है. अटेली मंडी में 16286 क्विंटल के करीब सरसो आ गई है, जोकि एमएसपी से भी ऊपर बिक रही है. इसका 4800 से 5100 के करीब किसानों को फसल का भाव मिल रहा है. महेंद्रगढ़ में वर्तमान में गेहूं का सरकारी समर्थन मूल्य 1975 रुपए है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.