महेंद्रगढ़: पाली गांव में रहने वाले 8वीं क्लास के छात्र मयंक कौन बनेगा करोड़पति जूनियर शो में एक करोड़ रुपये की राशि जीत गए हैं. उनके इस राशि के जीतने के साथ ही कौन बनेगा करोड़पति गेम शो को यंगेस्ट करोड़पति मिल गया है. आपको बता दें कि मयंक ने अपने सुपर टैलेंट से अमिताभ बच्चन को भी दंग कर दिया.
8वीं क्लास के स्टूडेंट हैं मयंक : केबीसी के हॉट सीट पर बैठने वाले मयंक हरियाणा के महेंद्रगढ़ से आते हैं. बता दें कि सुपर नॉलेज वाले मयंक मात्र 12 साल के हैं और 8वीं क्लास के स्टूडेंट हैं. उनके पिता प्रदीप कुमार दिल्ली पुलिस में हवलदार हैं, जबकि उनकी मां बबीता हाउस वाइफ हैं.
मयंक की नॉलेज देख दंग रह गए बिग बी : केबीसी में मयंक के प्रश्नों के जवाब देने के अंदाज की अमिताभ बच्चन ने भी सराहना की. एपिसोड के दौरान मयंक का रिपोर्ट कार्ड देखते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा कि आप अपनी छोटी हाइट को लेकर परेशान हैं, तो वो अपनी भी लंबी हाइट को लेकर परेशान हैं. इस पर मयंक ने कहा कि उनके अभिभावक ने बताया है कि कामयाबी में हाइट का कोई रोल नहीं होता, इसी सीख को उसने अपनी कामयाबी का जरिया बनाया और आज वो सोनी टीवी के फेमस कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के जूनियर एपिसोड में हॉट सीट पर बैठने में कामयाब रहे. मयंक ने बड़े आत्मविश्वास के साथ कहा कि वो खुद को साबित करने आए हैं.
लगाई गई थी ख़ास स्क्रीन : कौन बनेगा करोड़पति जूनियर शो के इस ख़ास एपिसोड को देखने के लिए महेंद्रगढ़ के भगवान परशुराम चौक पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, जिस पर सभी लोगों ने केबीसी जूनियर का ये एपिसोड देखा. लोगों ने मयंक के यंगेस्ट करोड़पति बनने पर जमकर तालियां बजाई.
मनोहर लाल खट्टर ने दी बधाई : इस बीच हरियाणा के छोरे मयंक के केबीसी में करोड़पति बनने की ख़बर सीएम मनोहर लाल खट्टर तक भी पहुंची. उन्होंने मयंक के परिवार को फोन पर बधाई दी और इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया.
-
हरियाणा के महेंद्रगढ़ के लाल, आठवीं कक्षा के होनहार छात्र मयंक ने KBC जूनियर में अपने ज्ञान और कौशल से 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जीनियस बेटे के पिता से फ़ोन पर बात कर उन्हें बधाई दी और मयंक के उज्जवल भविष्य की कामना की। pic.twitter.com/NjDeKo4xD3
">हरियाणा के महेंद्रगढ़ के लाल, आठवीं कक्षा के होनहार छात्र मयंक ने KBC जूनियर में अपने ज्ञान और कौशल से 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 27, 2023
जीनियस बेटे के पिता से फ़ोन पर बात कर उन्हें बधाई दी और मयंक के उज्जवल भविष्य की कामना की। pic.twitter.com/NjDeKo4xD3हरियाणा के महेंद्रगढ़ के लाल, आठवीं कक्षा के होनहार छात्र मयंक ने KBC जूनियर में अपने ज्ञान और कौशल से 1 करोड़ रुपये की राशि जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 27, 2023
जीनियस बेटे के पिता से फ़ोन पर बात कर उन्हें बधाई दी और मयंक के उज्जवल भविष्य की कामना की। pic.twitter.com/NjDeKo4xD3
ये भी पढ़ें- हरियाणा में प्राकृतिक खेती से किसान मालामाल, इजरायली तकनीक से कम लागत में मोटी कमाई