महेंद्रगढ़: अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले महेंद्रगढ़ के किसान गुरुवार को भी धरने पर बैठे रहे. आज धरने का 33वां दिन था. किसानों ने लघु सचिवालय परिसर में अपना धरना दिया. किसानों का कहना है कि प्रशासन और सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है. जबकि 13 अगस्त को सैंकड़ों किसानों ने प्रशासन के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी भी दी थी.
हालांकि अपनी मांगों के लेकर किसानों ने 11 दिनों तक कार्मिक अनशन भी किया था. जिसे उन्होंने बंद कर दिया है और आगे की रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव शेर सिंह ने बताया कि किसान आगे की रणनीति बना रहे हैं. जिसके तहत किसान गांव-गांव में जाकर जनसभा आयोजित करेंगे और किसानों को बताएंगे सरकार किस तरह किसानों का दमन कर रही है.
ये भी पढ़ें: जश्न-ए-आजादीः चंडीगढ़ में प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने किया ध्वजारोहण
शेर सिंह ने कहा है कि इसके बाद भी सरकार अगर उनकी मांगों को नहीं सुनती है तो वे विशाल आन्दोलन करेंगे. और साथ ही में शेर सिंह ने कहा कि उनका आन्दोलन मांगे ना पूरी होने तक जारी रहेगा.