महेंद्रगढ़: बेमौसम बारिश और तेज आंधी ने एक बार फिर हमारे अन्नदाताओं की नींद उड़ाकर रख दी है. शुक्रवार को दोपहर से ही आसपास के एरिया में तेज हवा-आंधी के साथ रूक-रुककर हो रही बारिश ने किसानों को चिंता में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें: बारिश में प्रशासन के दावों की खुली पोल, देखिए कैसे किसान की मेहनत पर फिरा पानी
कई जगहों पर पेड़ गिरने से आवाजाही बाधित हुई तो कुछ जगह तेज हवाओं के कारण बिजली के तार आपस में टकरा गए और कुछ देर के लिए कई क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई. वहीं मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट कर दिया था कि क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है और आज ऐसा ही कुछ नजारा महेंद्रगढ़, नारनौल, अटेली, कोसली, रेवाड़ी, नांगल चौधरी इलाके में देखने को मिला.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में मौसम ने ली करवट, कहीं बारिश तो कहीं चली धूल भरी आंधी
कई जगहों पर तेज बारिश तो कई जगहों पर हल्की बारिश हुई और आंधी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया तो दूसरी तरफ किसानों के सामने विकट स्थिति पैदा कर दी. कई जगह खेतों में अभी भी खुले आसमान के नीचे गेहूं की फसल पड़ी है, तो कई गांवों में लोगों ने सब्जियां उगा रखी थी लेकिन आज हुई बारिश ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी.