महेंद्रगढ़: प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर रविवार को नारनौल में 'जल अधिकारी रैली' करने पहुंचे. सीएम जैसे ही संबोधन के लिए मंच पर चढ़े तो कुछ किसानों ने काले झंडे दिखाने शुरू कर दिए. जिन किसानों ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए उनको बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तुरंत रैली से बाहर कर दिया. साथ ही इसकी कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों को भी रोकने की कोशिश की गई.
गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान हरियाणा की बीजेपी सरकार से खासा नाराज हैं. आए दिन बीजेपी नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन अब तो प्रदेश के मुखिया को भी किसानों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
ये भी पढे़ं- अटल भूजल योजना के तहत किया जाएगा पानी का उचित प्रबंधन: जेपी दलाल
बता दें, हरियाणा बीजेपी के नेता किसान आंदोलन के बीच अब एसवाईएल की मांग उठा रहे हैं. बीजेपी का कहना है कि हरियाणा के किसानों को एसवाईएल नहर की सख्त जरूरत है और पंजाब सरकार हरियाणा का हक उसे दे. बीजेपी नेताओं ने शनिवार को एसवाईएल को लेकर एक दिन का उपवास भी रखा.