नारनौल: जिला निर्वाचन अधिकारी और उपायुक्त डॉ. गरिमा मित्तल और पुलिस अधीक्षक मोहन चन्द्र ने देर रात लगभग 12 बजे स्थानीय आईटीआई और पीआर सेंटर का दौरा किया. इस दौरान लोकसभा चुनाव के बाद विभिन्न राजनैतिक दलों की मौजूदगी में लगभग 3 बजे तक EVM और VVPAT मशीनों में स्ट्रॉग रूम में सील कर दिया.
उपायुक्त ने सबसे पहले विधानसभा नारनौल में जमा हो रही मशीनों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया. साथ ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम नारनौल जगदीश शर्मा ने भी मशीनों की कार्यप्रणाली का आंकलन कर मशीनों को स्ट्रॉग रूम में बंद करवा दिया.
सीलिंग से पहले सभी मशीनों का जायजा लिया गया. रात लगभग 3 बजे तक सीलिंग का काम किया गया. इस दौरान सभी दलों के ऑब्जर्वर भी मौजूद रहे. इसके साथ ही सभी विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम और वीवीपैट मशीन की औपचारिकता पूरी करके मशीनों को सील कर दिया गया. पुलिस अधिकारी मोहन चंद्र ने सुरक्षा कर्मियों को कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए हैं.