ETV Bharat / state

हरियाणा में डीएपी खाद की किल्लत, महेंद्रगढ़ में पुलिस की निगरानी में हुआ वितरण

हरियाणा में खाद की किल्लत बढ़ती जा रही है. गेंहूं का सीजन है और किसानों को खाद नहीं मिल रही है. जो खाद आ रही है उसके लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ती है. महेंद्रगढ़ जिले में हालत (Fertilizer shortage in Mahendragarh) ये हो गई कि पुलिस निगरानी में यूरिया खाद का वितरण किया गया. खाद आने की खबर मिलते ही सोसायटी के आगे किसानों की लंबी लाइन लग गई.

DAP shortage in Haryana
DAP shortage in Haryana
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 10:35 PM IST

महेंद्रगढ़: हरियाणा में खाद की कमी (Fertilizer shortage in Haryana) के चलते दौंगड़ा अहीर कोऑपरेटिव सोसायटी में खाद के कट्‌टे से भरा ट्रक शनिवार को पहुंचा. किसानों को भनक लगने पर बड़ी संख्या में पहुंच गए तथा महिलाओं समेत किसानों की लंबी लाइन लग गई. भारी भीड़ के चलते पुलिस निगरानी में खाद के कट्‌टों का वितरण किया गया. किसानों का आरोप है कि यूरिया खाद की खपत के मुताबिक नहीं मिल रही है. डीएपी की किल्लत के चलते उन्हें महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है. गेहूं का सीजन है और खाद नहीं मिलेगी तो फसलें नष्ट हो जाएंगी.

दरअसल, रबी के सीजन में प्रदेश भर में इस साल खाद की किल्लत होने की वजह से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. बीते काफी दिनों से किसानों को खाद नहीं मिली. इससे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को एक ट्रक यूरिया खाद का आया. इसमें सिर्फ 500 कट्‌टे यूरिया खाद के मिले हैं. कोऑपरेटिव सोसायटी के आगे किसानों की लंबी-लंबी लाइन लग गई. पुलिस निगरानी में यूरिया खाद का वितरण किया गया.

DAP shortage in Haryana
DAP shortage in Haryana

किसानों के आधार कार्ड के आधार पर चार से पांच कट्‌टे उन्हें दिए गए. किसानों का कहना है कि बीते काफी दिनों से यूरिया खाद का इंतजार कर रहे हैं. कई किसान महंगे दामों में खरीद कर लाए हैं. जितनी किसानों की डिमांड है उतनी खाद नहीं मिल रही है. इससे किसानों की फसलें बर्बाद होने का डर सता रहा है. सोसायटी मैनेजर के अनुसार 500 कट्‌टे यूरिया के मिले थे जो कि सभी किसानों को वितरित कर दिए हैं. इसके अलावा डिमांड कर दी गई है. जैसे ही और यूरिया खाद मिलेगी उसे किसानों को वितरित कर देंगे.

DAP shortage in Haryana
DAP shortage in Haryana

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में यूरिया खाद की कालाबाजारी! किसानों ने पकड़ी यूरिया के कट्टों से भरी ट्रॉली

महेंद्रगढ़: हरियाणा में खाद की कमी (Fertilizer shortage in Haryana) के चलते दौंगड़ा अहीर कोऑपरेटिव सोसायटी में खाद के कट्‌टे से भरा ट्रक शनिवार को पहुंचा. किसानों को भनक लगने पर बड़ी संख्या में पहुंच गए तथा महिलाओं समेत किसानों की लंबी लाइन लग गई. भारी भीड़ के चलते पुलिस निगरानी में खाद के कट्‌टों का वितरण किया गया. किसानों का आरोप है कि यूरिया खाद की खपत के मुताबिक नहीं मिल रही है. डीएपी की किल्लत के चलते उन्हें महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है. गेहूं का सीजन है और खाद नहीं मिलेगी तो फसलें नष्ट हो जाएंगी.

दरअसल, रबी के सीजन में प्रदेश भर में इस साल खाद की किल्लत होने की वजह से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. बीते काफी दिनों से किसानों को खाद नहीं मिली. इससे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को एक ट्रक यूरिया खाद का आया. इसमें सिर्फ 500 कट्‌टे यूरिया खाद के मिले हैं. कोऑपरेटिव सोसायटी के आगे किसानों की लंबी-लंबी लाइन लग गई. पुलिस निगरानी में यूरिया खाद का वितरण किया गया.

DAP shortage in Haryana
DAP shortage in Haryana

किसानों के आधार कार्ड के आधार पर चार से पांच कट्‌टे उन्हें दिए गए. किसानों का कहना है कि बीते काफी दिनों से यूरिया खाद का इंतजार कर रहे हैं. कई किसान महंगे दामों में खरीद कर लाए हैं. जितनी किसानों की डिमांड है उतनी खाद नहीं मिल रही है. इससे किसानों की फसलें बर्बाद होने का डर सता रहा है. सोसायटी मैनेजर के अनुसार 500 कट्‌टे यूरिया के मिले थे जो कि सभी किसानों को वितरित कर दिए हैं. इसके अलावा डिमांड कर दी गई है. जैसे ही और यूरिया खाद मिलेगी उसे किसानों को वितरित कर देंगे.

DAP shortage in Haryana
DAP shortage in Haryana

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में यूरिया खाद की कालाबाजारी! किसानों ने पकड़ी यूरिया के कट्टों से भरी ट्रॉली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.