महेंद्रगढ़: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण फैले करीब 10 महीने हो गए हैं. अब वैक्सीन आने से इस महामारी से मुक्ति मिलने की उम्मीद है. जिला स्वास्थ्य विभाग 7 जनवरी तक 133989 लोगों की कोरोना जांच चुका है, जिसमें से 6589 लोग संक्रमित मिले हैं. इस दौरान 20 लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आने से मौत हो चुकी है. जिले में रिकवरी रेट 99.39 प्रतिशत रहा.
जिले में करोना नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 केयर सेंटर में मरीजों को आइसोलेट करने का इंतजाम किया है. इसमें कोविड-19 केयर सेंटर में करीब 200 मरीजों के रखने का इंतजाम है. राहत की बात ये है कि करीब 1 महीने से कोविड-19 केयर सेंटर में करोना 1 भी मरीज उपचारआधीन नहीं है.
महेंद्रगढ़ में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार
दूसरी ओर कोरोना महामारी में लगे सीएमओ ऑफिस या अस्पताल के अन्य विंग के कर्मचारी दोबारा से अपने पुराने काम करने शुरू कर चुके हैं. अब कोविड-19 अस्पताल के कोरोना वार्ड खाली पड़े हैं, जबकि एक वक्त ऐसा आया था जब जिला प्रशासन को 500 अतिरिक्त बेड का इंतजाम करने की तैयारी करनी पड़ी थी. इसके लिए 100 फोल्डिंग बेडों का इंतजाम आपातकाल में कराया गया था, लेकिन कोरोना के केस कम होने के बाद इन बेडों को नहीं खरीदा गया.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में बुधवार को मिले 316 नए कोरोना संक्रमित केस, रिकवरी रेट पहुंचा 97.88 प्रतिशत
डॉ. अशोक कुमार सीएमओ नारनौल ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के कम मरीज आ रहे हैं. सरकार के निर्देश अनुसार टीके को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं. कोरोना की लड़ाई में हर डॉक्टर और कर्मचारी जुटा हुआ है. अभी रोजाना करीब 450 सैंपल ले रहे हैं.