ETV Bharat / state

CBSE 10th result 2022 : डॉक्टर बनना चाहती है 10वीं की टॉपर अंजली, सीएम ने हर महीने स्कॉलरशिप देने का किया एलान - महेंद्रगढ़ में अंजलि यादव टॉपर

महेंद्रगढ़ के इंडस वैली स्कूल दौंगड़ा अहीर की छात्रा अंजलि यादव ने शत प्रतिशत नंबर लेकर 10 वीं की परीक्षा में टॉप किया (CBSE 10th result 2022) है. अंजली को 500 में से 500 अंक मिले हैं. बेटी की इस सफलता पर पूरा हरियाणा खुश है. वहीं सीएम खट्टर ने अंजली की सफलता पर बधाई दी है.

cbse 10th result anjali yadav top in haryana
CBSE 10th result 2022 : डॉक्टर बनना चाहती है 10वीं की टॉपर अंजली यादव, सीएम ने हर महीने स्कॉलरशिप देने का किया एलान
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 9:20 AM IST

Updated : Jul 28, 2022, 10:06 AM IST

महेंद्रगढ़: सीबीएसई बोर्ड दसवीं के नतीजों (CBSE 10th result 2022) में सिलारपुर गांव की अंजली यादव ने शत-प्रतिशत मार्क्स लेकर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी बेटी अंजली ने किसी भी पेपर में एक भी अंक नहीं कटने दिया. उसने सभी सब्जेक्ट में 100 में से 100 मार्क्स हासिल ((anjali yadav topper in mahendragarh) किए. अंजलि के देशभर में टॉप करने की सूचना के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

महेंद्रगढ़ के सिलारपुर गांव (Silarpur Village Of Mahendragarh) की रहने वाली अंजली यादव इंडस वैली स्कूल दौंगड़ा अहीर की छात्रा है. 22 जुलाई को जैसे ही रिजल्ट आया और पता चला कि अंजली ने पूरे देश में टॉप किया है तो पूरे स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. अंजलि का कहना है कि उसकी कामयाबी के पीछे स्कूल के शिक्षकों और उसके माता-पिता का योगदान है. अंजली ने बताया कि स्कूल में उसके टीचर पूरे सिलेबस को अच्छे से तैयार करवाते थे. अगर कोई कोई सवाल समझ नहीं आता था तो अच्छे से दोबारा उसे समझते थे. इसके अलावा वे समय समय हौसला अफजाई भी करते रहते थे.

अंजली नीट एग्जाम की तैयारी कर रही है.

डॉक्टर बनना चाहती है अंजली- अंजलि के पिता एक रिटायर्ड सैनिक है जबकि मां हाउस वाइफ हैं. अंजली ने बताया कि फिलहाल वह नीट एग्जाम की तैयारी कर रही है. अंजली का कहना है कि उन्होंने जो चाहा है वह पाया है. उन्होंने देशभर में पहला स्थान हासिल किया (cbse 10th result anjali yadav top in haryana) है. अब आगे चल कर वह देश की सेवा एक डॉक्टर के रूप में करना चाहती है. वही अंजली के स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अंजली बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार है. उन्होंने कहा कि बेटी की सफलता पर आने वाले दो साल यानी कि कक्षा 11 वी ओर 12 वी में उसे हम निशुल्क पढ़ाएंगे.

  • इस अवसर पर मैं बेटी के परिवार को 2 साल के लिए ₹20 हजार प्रति महीने की वित्तीय सहायता तथा 12वीं के बाद देश के अच्छे संस्थान से MBBS कराने में मदद करने की घोषणा करता हूँ।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) July 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हर महीने बीस हजरा रुपये देंगे सीएम खट्टर- वहीं, हरियाणा की बेटी की सफलता पर सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने रविवार को कॉल कर अंजली को बधाई दी और उनसे भविष्य को लेकर चर्चा की. जब अंजली ने मुख्यमंत्री को अपनी फैमिली कंडीशन बताई तो सीएम ने तत्काल हर महीने 20 हजार रुपये स्कॉलशिप देने का ऐलान किया. इसके साथ ही सीएम ने अंजलि को उनकी पढ़ाई में पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया. सीएम की इस मदद पर अंजलि की मां काफी खुश हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें-CBSE 10th result 2022: महेंद्रगढ़ की बेटी अंजलि यादव ने शत प्रतिशत नंबर लेकर किया टॉप

महेंद्रगढ़: सीबीएसई बोर्ड दसवीं के नतीजों (CBSE 10th result 2022) में सिलारपुर गांव की अंजली यादव ने शत-प्रतिशत मार्क्स लेकर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है. ग्रामीण परिवेश में पली बढ़ी बेटी अंजली ने किसी भी पेपर में एक भी अंक नहीं कटने दिया. उसने सभी सब्जेक्ट में 100 में से 100 मार्क्स हासिल ((anjali yadav topper in mahendragarh) किए. अंजलि के देशभर में टॉप करने की सूचना के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

महेंद्रगढ़ के सिलारपुर गांव (Silarpur Village Of Mahendragarh) की रहने वाली अंजली यादव इंडस वैली स्कूल दौंगड़ा अहीर की छात्रा है. 22 जुलाई को जैसे ही रिजल्ट आया और पता चला कि अंजली ने पूरे देश में टॉप किया है तो पूरे स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. अंजलि का कहना है कि उसकी कामयाबी के पीछे स्कूल के शिक्षकों और उसके माता-पिता का योगदान है. अंजली ने बताया कि स्कूल में उसके टीचर पूरे सिलेबस को अच्छे से तैयार करवाते थे. अगर कोई कोई सवाल समझ नहीं आता था तो अच्छे से दोबारा उसे समझते थे. इसके अलावा वे समय समय हौसला अफजाई भी करते रहते थे.

अंजली नीट एग्जाम की तैयारी कर रही है.

डॉक्टर बनना चाहती है अंजली- अंजलि के पिता एक रिटायर्ड सैनिक है जबकि मां हाउस वाइफ हैं. अंजली ने बताया कि फिलहाल वह नीट एग्जाम की तैयारी कर रही है. अंजली का कहना है कि उन्होंने जो चाहा है वह पाया है. उन्होंने देशभर में पहला स्थान हासिल किया (cbse 10th result anjali yadav top in haryana) है. अब आगे चल कर वह देश की सेवा एक डॉक्टर के रूप में करना चाहती है. वही अंजली के स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि अंजली बचपन से ही पढ़ने में बहुत होशियार है. उन्होंने कहा कि बेटी की सफलता पर आने वाले दो साल यानी कि कक्षा 11 वी ओर 12 वी में उसे हम निशुल्क पढ़ाएंगे.

  • इस अवसर पर मैं बेटी के परिवार को 2 साल के लिए ₹20 हजार प्रति महीने की वित्तीय सहायता तथा 12वीं के बाद देश के अच्छे संस्थान से MBBS कराने में मदद करने की घोषणा करता हूँ।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) July 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हर महीने बीस हजरा रुपये देंगे सीएम खट्टर- वहीं, हरियाणा की बेटी की सफलता पर सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने रविवार को कॉल कर अंजली को बधाई दी और उनसे भविष्य को लेकर चर्चा की. जब अंजली ने मुख्यमंत्री को अपनी फैमिली कंडीशन बताई तो सीएम ने तत्काल हर महीने 20 हजार रुपये स्कॉलशिप देने का ऐलान किया. इसके साथ ही सीएम ने अंजलि को उनकी पढ़ाई में पूरा सहयोग करने का भी आश्वासन दिया. सीएम की इस मदद पर अंजलि की मां काफी खुश हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताया है.

ये भी पढ़ें-CBSE 10th result 2022: महेंद्रगढ़ की बेटी अंजलि यादव ने शत प्रतिशत नंबर लेकर किया टॉप

Last Updated : Jul 28, 2022, 10:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.