ETV Bharat / state

महेंद्रगढ़: नारनौल में सीआईए ने डकैती की योजना बनाते पांच बदमाशों को पकड़ा

6 जनवरी की रात मोबाइल की दुकान में हुई चोरी करने की वारदात को भी बदमाशों ने कबूल लिया है. आरोपियों के पास चोरी का सामान बरामद हुआ है.

narnaul CIA arrest five miscreants
नारनौल में सीआईए ने डकैती की योजना बनाते पांच बदमाशों को पकड़ा
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:27 PM IST

महेंद्रगढ़: नारनौल में सीआईए ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक सप्ताह पहले आकोदा बस स्टैंड पर मोबाईल की दुकान में हुई चोरी की वारदात को भी कबूल कर लिया है.

बताया जा रहा है कि सीआईए की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की बूचावास क्षेत्र में कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद सीआईए द्वारा मौके पर छापेमारी की गई और आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेश सिंह, प्रवीण, अक्षय, प्रवेश और रोहित के रूप में हुई है.

आरोपियों के पास से लूटी हुई एक गाड़ी भी बरामद की गई है जिसे उन्होंने पिछले सप्ताह रेवाड़ी जिले के खोल क्षेत्र से लूटा था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक सप्ताह पहले आकोदा बस स्टैंड पर मोबाइल की दुकान में हुई चोरी करने की वारदात को कबूल किया है.

ये भी पढ़ें: जींद: बदमाशों ने राइस मिलर का किया अपहरण, फिर लूटे 20 लाख रुपये

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 जनवरी को आकोदा निवासी विक्रम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बस स्टैंड के पास उसकी मोबाइल की दुकान है जहां 6 जनवरी की रात कुछ बदमाश उसकी दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल फोन और कंप्यूटर समेत नकदी चुरा ले गए थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी और उम्मीद है की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

महेंद्रगढ़: नारनौल में सीआईए ने डकैती की योजना बनाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक सप्ताह पहले आकोदा बस स्टैंड पर मोबाईल की दुकान में हुई चोरी की वारदात को भी कबूल कर लिया है.

बताया जा रहा है कि सीआईए की टीम को गुप्त सूचना मिली थी की बूचावास क्षेत्र में कुछ लोग डकैती की योजना बना रहे हैं. जिसके बाद सीआईए द्वारा मौके पर छापेमारी की गई और आरोपियों को धर दबोचा. पकड़े गए आरोपियों की पहचान महेश सिंह, प्रवीण, अक्षय, प्रवेश और रोहित के रूप में हुई है.

आरोपियों के पास से लूटी हुई एक गाड़ी भी बरामद की गई है जिसे उन्होंने पिछले सप्ताह रेवाड़ी जिले के खोल क्षेत्र से लूटा था. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने एक सप्ताह पहले आकोदा बस स्टैंड पर मोबाइल की दुकान में हुई चोरी करने की वारदात को कबूल किया है.

ये भी पढ़ें: जींद: बदमाशों ने राइस मिलर का किया अपहरण, फिर लूटे 20 लाख रुपये

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 7 जनवरी को आकोदा निवासी विक्रम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बस स्टैंड के पास उसकी मोबाइल की दुकान है जहां 6 जनवरी की रात कुछ बदमाश उसकी दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल फोन और कंप्यूटर समेत नकदी चुरा ले गए थे. पुलिस का कहना है कि आरोपियों का रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी और उम्मीद है की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.