महेंद्रगढ़: जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा 32वां सड़क सुरक्षा महीना मनाया जा रहा है. जिसका थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हर दिन अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत ट्रैफिक एसएचओ रमेश कुमार ने नांगल चौधरी में जागरूक अभियान का आयोजन किया. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. आमजन को जागरूक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा हर दिन भिन्न-भिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- साइबर फ्रॉड से बचने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, बताए ये तरीके
सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नांगल चौधरी क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए गए. ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट ना लगाने वाले, सीट बेल्ट का प्रयोग ना करने वाले, गलत दिशा में वाहन चलाने वाले व गलत स्थान पर पार्किंग करने वाले और कागजात ना रखने वाले चालकों के चालान किए गए.
ट्रैफिक पुलिस द्वारा 48 चालान किए गए. ट्रैफिक पुलिस एसएचओ ने कहा कि बार-बार समझाने के बाद भी लोग यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. यातायात के नियमों के प्रति जिला पुलिस का आमजन को जागरूक करने प्रयास जारी है.
ये भी पढ़ें- कमर्शियल होर्डिंग से अटेली नगर पालिका को मिल रहा ठेंगा! देखें ये रिपोर्ट