महेंद्रगढ़: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं. 152 डी ग्रीन कॉरिडोर एक्सप्रेस हाईवे पर बचीनी गांव के पास कार ने पीछे से ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक ढाई साल की बच्ची, एक महिला और व्यक्ति सहित चार लोगों की मौके पर मौत हो गई. इसके अलावा एक 10 साल का लड़का और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शवों को एंबुलेंस के माध्यम से नागरिक अस्पताल पहुंचाया. वहीं, घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Heavy jam in Chandigarh: भारी बारिश के बाद पंचकूला चंडीगढ़ मध्य मार्ग पर महाजाम, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शोमेश ( उम्र- 25 वर्ष) निवासी नागलोई, धर्मेंद्र ( उम्र- 35 वर्ष), धर्मेंद्र की पत्नी ( उम्र- 35 वर्ष), ढाई साल की बच्ची, निशी (उम्र- 23 वर्ष), आरव ( उम्र-10 वर्ष) सभी स्विफ्ट वीडीआई कार में सवार होकर नारनौल जा रहे थे. 152 डी ग्रीन कॉरिडोर नेशनल हाईवे पर बचीनी गांव के पास कार ने आगे जा रहे ट्रक को टक्कर मार दी. इस हादसे में निशी और आरव गंभीर रूप से घायल हो गए. शोमेश, धर्मेंद्र, धर्मेंद्र की पत्नी और ढाई साल की बच्ची मौके पर मौत हो गई है.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद शवों को कार से निकलवाया. उनको एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल में पहुंचाया. दोनों घायलों को सिविल अस्पताल महेंद्रगढ़ प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. हादसे में कार पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई. ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया. समाचार लिखे जाने तक परिजन मौके पर नहीं पहुंचे थे. शवों को शव गृह में रखवा दिया है.
महेंद्रगढ़ में गांव बचीनी के पास 152 डी पर कार और ट्राले की टक्कर हो गई. इस हादसे में कार में सवार 6 लोगों में 4 की मौके पर मौत हो गई. जबकि, 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा ट्राले की वजह से हुआ है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. - श्योताज सिंह, सदर थाना प्रभारी, महेंद्रगढ़