महेंद्रगढ़: कनीना उपमंडल की रहने वाली 5वीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. कनीना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने एवं धमकी देने के मामले में पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.
दरअसल छात्रा स्कूल से घर पर लौटी थी. उस समय उसके अलावा घर पर कोई नहीं था. इसी दौरान उनके घर पर हुसीन नामक व्यक्ति आया. जिसने हथौड़ी व आरी देने की मांग की. तो छात्रा ने कहा की मेरे मम्मी-पापा आने पर ले जाना. इतना कहकर छात्रा घर के अंदर कमरे में स्कूल ड्रेस बदलने चली गई.
जिसके बाद आरोपी हुसीन लड़की के पीछे-पीछे घर में चला आया और छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने लगा. जब छात्रा ने शोर मचाया तो वो भाग गया. इस दौरान उसने छात्रा को धमकी दी कि ये बातें किसी को भी बताने पर वो उसे जान से मार देगा. आरोपी के जाने के बाद छात्रा ने सारी बात अपने परिजनों को बताई.
परिजनों ने इसकी शिकायत कनीना थाने में कर कार्रवाई की मांग की है. थानाध्यक्ष उमर मोहम्मद ने बताया की पीड़ित नाबालिग छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.