ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में चेयरमैन बनाम ठेकेदार विवाद: जिला परिषद के सदस्यों ने की बैठक

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 12:18 PM IST

जिला परिषद सदस्यों ने ठेकेदार और नगर परिषद के चेयमैन के बीच विवाद को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिला परिषद के सदस्यों ने ठेकेदार को गलत ठहराया.

District Council Chairman dispute
District Council Chairman dispute

कुरुक्षेत्र: जिला परिषद सदस्यों ने ठेकेदार राकेश शर्मा और चेयमैन गुरदयाल सुनहेड़ी के बीच चल रहे विवाद को लेकर बैठक की. जिला परिषद वाइस चेयरमैन परमजीत कौर की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित हुई. बैठक में सदस्यों ने ठेकेदार द्वारा चेयरमैन पर लगाए गए आरोपों को निराधार और झूठ बताया.

बैठक के बाद सदस्यों ने डीसी शरणदीप कौर को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की. सदस्यों ने एक सुर में कहा कि चेयरमैन की छवि खराब करने, कुरुक्षेत्र जिला परिषद को बदनाम करने के लिए उन पर आरोप लगाए गए हैं जो झूठे हैं.

वीडियो पर क्लिक कर जानें क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि एस्टीमेट से लेकर लेन-देन और काम करने का सारा दायित्व और अथॉरिटी अधिकारियों के पास होती है. ऐसे में चेयरमैन को टारगेट करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस अवसर पर वाइस चेयमैन परमजीत कौर कशयप, सदस्य प्रतिनिधि मान सिंह, सदस्य जसबीर सैनी, सदस्य सुरेन्द्र माजरी, सदस्य ऋतु रानी, सदस्य रीना रानी, रिंकू थाना समेत कई मेंबरों ने डीसी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.

ये भी पढ़ें- अंबाला में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पार्षद के पति पर आरोप

परमजीत कौर ने कहा कि झूठे और बदनाम करने की नीयत से उंगली उठाने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी साफ हो जाएगा. मेंबरों ने डीसी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. परमजीत कौर ने कहा झूठे और बदनाम करने की नीयत से उंगली उठाने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी साफ हो जाएगा. ठेकेदार ने चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

कुरुक्षेत्र: जिला परिषद सदस्यों ने ठेकेदार राकेश शर्मा और चेयमैन गुरदयाल सुनहेड़ी के बीच चल रहे विवाद को लेकर बैठक की. जिला परिषद वाइस चेयरमैन परमजीत कौर की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित हुई. बैठक में सदस्यों ने ठेकेदार द्वारा चेयरमैन पर लगाए गए आरोपों को निराधार और झूठ बताया.

बैठक के बाद सदस्यों ने डीसी शरणदीप कौर को ज्ञापन सौंपकर ठेकेदार द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की. सदस्यों ने एक सुर में कहा कि चेयरमैन की छवि खराब करने, कुरुक्षेत्र जिला परिषद को बदनाम करने के लिए उन पर आरोप लगाए गए हैं जो झूठे हैं.

वीडियो पर क्लिक कर जानें क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि एस्टीमेट से लेकर लेन-देन और काम करने का सारा दायित्व और अथॉरिटी अधिकारियों के पास होती है. ऐसे में चेयरमैन को टारगेट करना दुर्भाग्यपूर्ण है. इस अवसर पर वाइस चेयमैन परमजीत कौर कशयप, सदस्य प्रतिनिधि मान सिंह, सदस्य जसबीर सैनी, सदस्य सुरेन्द्र माजरी, सदस्य ऋतु रानी, सदस्य रीना रानी, रिंकू थाना समेत कई मेंबरों ने डीसी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की.

ये भी पढ़ें- अंबाला में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पार्षद के पति पर आरोप

परमजीत कौर ने कहा कि झूठे और बदनाम करने की नीयत से उंगली उठाने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी साफ हो जाएगा. मेंबरों ने डीसी से मुलाकात कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. परमजीत कौर ने कहा झूठे और बदनाम करने की नीयत से उंगली उठाने वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे, जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी साफ हो जाएगा. ठेकेदार ने चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.