कुरुक्षेत्र: थानेसर अनाज मंडी में पिछले 3 दिन से धान की फसल की खरीद न होने के कारण किसानों ने लिंक रोड जाम कर दिया. जिसके कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
इस कारण परेशान हैं किसान
दरअसल किसान धान की फसल की खरीद न होने की वजह से परेशान थे. आपको बता दें कि आढ़तियों की तीन दिवसीय हड़ताल की वजह से किसानों की धान की फसल नहीं बिक पा रही थी.
'आढ़ती करते हैं मनमानी'
किसानों ने कहा कि आढ़ती हड़ताल का हवाला देकर जानबूझकर धान की फसल को नहीं खरीद रहे. किसान तंग होकर कम भाव में धान बेचने को मजबूर हो जाएंगे. जिससे आढ़तियों को फायदा होगा. इसी कारण गुस्साए किसानों ने रोड को जाम कर दिया.
ये भी जाने- चंडीगढ़ में साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट के लिए ट्रायल शुरु, जानें क्या हैं इसके लाभ?
हर साल होती है यह परेशानी
इन किसानों का कहना है कि हर साल हमें इस परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आढ़ती हर साल हमारी धान की खरीदारी के समय हड़ताल पर चले जाते हैं. जिसके बाद हमें अपनी फसल को सस्ते दामों में बेचना पड़ता है.
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार घनश्याम और सिटी थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने जाम को खुलवाया और किसानों की फसल खरीद का आश्वासन दिया. साथ ही किसानों ने कहा कि धान की सरकारी खरीद 1 अक्टूबर को ना होकर 15 अक्टूबर को होनी चाहिए.
सरकार की योजनाएं
खास बात ये है कि सरकार किसानों की फसलों के उचित मूल्य के लिए कई तरह की योजनाएं भी चलाती है. जिनमें से एक भावांतर भरपाई योजना. जिसके तहत अगर किसानों की फसल उचित मूल्य पर नहीं बिकती तो सरकार उन्हें आर्थिक मदद करती है. जिससे किसानों को नुकसान न हो.