कुरुक्षेत्र: ईटीवी भारत ने दो दिन पहले केंद्र सरकार के कोविड वैक्सीनेशन बजट को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. इस खुलासे पर देशभर के विपक्षी नेताओं ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया, खुद राहुल गांधी ने भी ईटीवी भारत की खबर के हवाले से केंद्र पर निशाना साधा. अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार की नीतियों पर सवाल किया है.
सरकार की मंशा में कमी है- सुरजेवाला
इटीवी भारत की टीम से बातचीत के दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इतना बड़ा बजट होने के बावजूद भी सरकार उसको खर्च करने में नाकाम है. उन्होंने कहा कि इस सरकार में काम करने की कमी है, मंशा की कमी है. उन्होंने कहा कि यह लोग सरकार नहीं चला रहे इन लोगों को सरकार चलाने ही नहीं आती. इसलिए यह पूरे शासन प्रशासन को ढंग से नहीं चला पा रहे.
सरकार सिर्फ लोगों को बांट सकती है- सुरजेवाला
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा यह पार्टी केवल लोगों को बांट सकती है जात-पात के नाम पर और धर्म के नाम पर, लेकिन यह सरकार लोगों की भलाई के लिए काम नहीं कर सकती. साथ ही सरकार के द्वारा पहले आए बजट में से सिर्फ 14% खर्च करने पर भी उन्होंने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी.
ये पढ़ें- हरियाणा में दिख रहा सख्ती का असर, नए केस हो रहे कम, ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी
क्या था ईटीवी भारत की इनवेस्टिगेशन स्टोरी में?
बता दें कि ईटीवी भारत ने अपनी पड़ताल में पाया कि केंद्र सरकार स्वीकृत 35,000 करोड़ रुपये के बजट का धीमी गति से उपयोग कर रहा है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने ट्वीट की एक श्रृंखला में बताया कि सरकार ने टीकाकरण अभियान पर कुल 4,744.45 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसने दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को 3,639.67 करोड़ रुपये और हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक को 1,104.78 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.
पढ़ें पूरी खबर- केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़