कुरुक्षेत्र: धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना कुरुक्षेत्र के भगवान परशुराम कॉलेज की है, जहां पर मामूली विवाद में दो छात्र गुटों की आपसी झड़प हो गई. देखते-देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनो ग्रुपों में चाकू चल गया. एक छात्र की चाकू लगने से मौत हो. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुरुक्षेत्र के एलएनजेपी नागरिक अस्पताल में भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र में स्थित भगवान परशुराम कॉलेज में छात्रों में किसी बात को लेकर गाली गलौच हो गई, जिसमें उन दोनों पक्षों में चाकू चल गए. चाकू लगने से शिवम भारद्वाज नामक छात्र की मौत हो गई. मृतक छात्र की पहचान गांव बरौली जिला जींद के रूप में हुई है, जो कुरुक्षेत्र के भगवान परशुराम कॉलेज में बीए सेकंड ईयर का छात्र था. मृतक छात्र कुरुक्षेत्र में ही एक धर्मशाला में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा था.
जानकारी के अनुसार शिवम आज अपने कॉलेज में कैंटीन में बैठा हुआ था, इस दौरान बीपीएसओ ग्रुप के छात्र कैंटीन में शिवम के पास आए और दोनों में किसी बात को लेकर गाली गलौच शुरू हो गई. झगड़े के बीच बीपीएसओ (भगवान परशुराम छात्र संगठन) ग्रुप के एक लड़के ने उसे चाकू मार दिया. मृतक छात्र शिवम भी चंद्रशेखर आजाद छात्र संगठन के साथ जुड़ा हुआ था.
सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि दो छात्र संगठनों के छात्रों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें दूसरे संगठन के छात्रों ने शिवम नामक छात्र को चाकू मार दिया. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं वारदात को अंजाम देकर दूसरे गुट के छात्र मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक छात्र के परिवार वालों को भी सूचित कर दिया गया है बयान दर्ज करके मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस आरोपी छात्रों को पकड़ने में जुट गई है.