कुरुक्षेत्र: उपमंडल शाहबाद में सोमवार को हरियाणा सरकार के आदेशानुसार सभी दुकानों के आगे ऑड-ईवन के अनुसार एक और दो नंबर के चिन्ह लगाए गए हैं. शाहबाद नगर पालिका के सेनेटरी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार सभी दुकानों को ऑड-ईवन के अनुसार ही खोलने की परमिशन दी गई है.
इसी के अनुसार आज सभी दुकानों के आगे एक और दो नंबर के चिन्ह लगाए गए हैं. जो एक नंबर वाली दुकाने हैं वह सभी आज दुकान खोलेंगे और अगले दिन दो नंबर वाले दुकान खोलेंगे. इसी के अनुसार हरियाणा सरकार के अगले आदेश आने तक दुकानें खोली जाएंगी.
ये भी पढ़ें- ठेके खुलते ही शराब कारोबारियों की हुई मौज, महंगे दामों पर शराब बेचकर भर रहें हैं अपना खजाना
उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि आप सब एक और दो नंबर के हिसाब से ही दुकानों को खोलें ताकि कोरोना महामारी की चैन को तोड़ा जा सके और आपके व्यापार को भी नुकसान ना हो. वहीं उन्होंने कहा कि नियमों की अवहेलना करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- थानेसर के विधायक ने दुकानें खोलने के फैसले का किया स्वागत