कुरुक्षेत्र: हरियाणा में बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश का असर भी अब दिखाई देने लगा है. लगातार हो रही बारिश से शाहबाद मारकंडा नदी में पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है. जिसके चलते शाहबाद नरवाना ब्रांच नहर टूटी गई. जिससे नहर का पानी ठोल गांव में पहुंच गया. वहीं नदी के साथ लगते कुरुक्षेत्र जिले के कई गांव जलमग्न हो गए हैं.
दर्जनभर गांवों में बाढ़ की स्थिति: जिला प्रशासन की तरफ से मारकंडा नदी से लगते क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है. खबर है कि कुरुक्षेत्र जिले के धीरपुर गांव में शाहबाद मारकंडा नदी का पानी पांच से 6 फीट तक पहुंच गया है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पानी घुस जाने के बाद भी जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी यहां नहीं पहुंचा है. ग्रामीणों की तरफ से जिला प्रशासन को कई बार फोन किया गया है, लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला.
हालात ये है कि ग्रामीणों के घरों में पीने का पानी भी नहीं पहुंच रहा. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मारकंडा नदी का पानी ओवरफ्लो होने की वजह से पिहोवा पटियाला रोड पर पहुंच चुका है. जिसे हरियाणा से पंजाब पटियाला की तरफ जाने वाला रोड बाधित हो गया है. पिहोवा पटियाला रोड पर 3 फीट तक पानी खड़ा हो गया है. प्रशासन ने अलर्ट जारी कर कहा है कि इस रोड का कोई भी व्यक्ति आवाजाही के लिए प्रयोग ना करें.
पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी के घर में घुसा पानी: शाहबाद सेक्टर 1 में रहने वाले पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी के घर में भी 2 फुट तक नदी का पानी खड़ा हो गया है. शाहबाद नरवाना ब्रांच नहर टूटने के बाद आशंका जताई जा रही है कि पानी और भी बढ़ सकता है. जिससे श्रेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से कुरुक्षेत्र में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में मंगलवार तक अवकाश घोषित किया है.
NHAI ने जारी की एडवाइजरी: एनएचएआई ने जानकारी दी है कि घग्गर नदी और मारकंडा नदी के उफान पर होने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 44 (दिल्ली से चंडीगढ़ और जालंधर की तरफ जाता है) को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है. कुरुक्षेत्र से अंबाला तक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थिति काफी खराब है. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी के के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है कि इस मार्ग का प्रयोग करने से भी आने वाले दो-तीन दिनों के लिए बचें.