ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में दो किन्नरों के बीच एरिया को लेकर विवाद - कुरुक्षेत्र किन्नर विवाद मामला

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में एक किन्नर ने खुद को बेचने का आरोप लगाया है. आरोप भी साथी किन्नर पर लगा है. इतना ही नहीं पीड़ित किन्नर ने आरोपी किन्नर को नकली किन्नर बताया है. उन्होंने बताया कि नकली किन्नर ने एरिया हथियाने के लिए उसे एक रुपये में जम्मू कश्मीर में बेचा है.

Shahabad two Shemale dispute case update
Shahabad two Shemale dispute case update
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 9:57 PM IST

कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में एक किन्नर ने दूसरे किन्नर पर बेचने का आरोप लगाया है. पीड़ित किन्नर का कहना है कि एक किन्नर ने उसे एक रुपये में जम्मू कश्मीर में बेचने का बड़ा आरोप लगाया है. इसका एक वीडियो में भी पहले सामने आया था, जिसमें पीड़ित किन्नर ने आरोप लगाया था कि उसे एक दूसरे किन्नर ने जम्मू कश्मीर के सायरा हाजी के यहां बेच दिया था.

किन्नर को एक रुपये में बेचने का लगा आरोप

बता दें कि पीड़ित ने ये आरोप लगाए हैं कि वो एक ठाकुर परिवार में जन्मी है और आरोपी किन्नर ने उसे दूसरे समुदाय में बेच दिया. उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया है. उन्होंने कहा कि धमकियां मिलने के बाद पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है. पीड़ित किन्नर की सुनवाई न होने पर अब वो शाहाबाद पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गई. पीड़ित किन्नर का ये धरना पिछले 8 दिनों से जारी है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में दो किन्नरों के बीच एरिया को लेकर विवाद

पीड़ित किन्नर ने आरोपी किन्नर को बताया नकली

पीड़ित किन्नर ने बताया कि वो पिछले 15 वर्षों से नगर में बधाई लेकर अपना गुजर-बसर कर रही थी. उसके साथ अनेक किन्नर भी रह रहे थे. नगर में किसी भी व्यक्ति को उनसे कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन अचानक से एक अन्य किन्नर (आरोपी) ने जबरदस्ती उसके काम को हथिया लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि जो आरोपी है वो असल में पहले लड़का था और वो नकली किन्नर है.

आरोपित किन्नर की सफाई आई सामने

वहीं आरोपी किन्नर ने पीड़ित किन्रर के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. आरोपी पक्ष की किन्नर ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने इस आरोप को भी नकार दिया कि वो उसे एक रुपये में किसी को बेचकर आई है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में ऐसे किसी को नहीं बेचा जाता है.

'बेवजह लगा रही आरोप'

आरोपी किन्नर ने साफ कहा है कि शहरवासियों की सामने सभी किन्नरों की बिरादरी की बैठक बुलाए और उसमें ये सारी बातें रखी जाए. उन्होंने कहा कि यदि उनका कसूर निकलता है तो वो सजा भुगतने को भी तैयार है. उन्होंने कहा कि पीड़ित किन्नर के कहीं भी रहने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है और वो अपनी मर्जी से कहीं भी रह सकती है.

आरोपी किन्नर ने कहा कि वो शाहबाद और कुरुक्षेत्र की अदालतों में केस जीत चुकी है और उसी के आधार पर वो बधाई मांगने का काम करती है. नकली किन्नर पर उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई थी. जबकि अभी तक उसने अपनी मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में नही दी है. उन्होंने बताया कि यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें- पलवल: फर्जी गोली मारकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले चार गिरफ्तार

पुलिस ने बताई असलियत

वहीं उप पुलिस अधीक्षक आत्माराम पुनिया ने बताया कि शाहबाद में दो पक्षों के किन्नरों में एरिया को लेकर खींचतान चल रही है. पीड़ित किन्नर ने दूसरे किन्नर के खिलाफ 3- 4 अदालतों में केस किया था जो कि आरोपी पक्ष की किन्नर जीत चुकी है.

फिलहाल दोनों का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहा है, जो भी माननीय अदालत की ओर से आदेश होंगे. उसके तहत ही कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पीड़ित किन्नर ने रोजगार सुरक्षा की भी मांग की है. इस पर पुनिया ने कहा कि पुलिस रोजगार मुहैया नहीं करवा सकती है.

बता दें कि शाहबाद में बधाई मांगने और एरिया को लेकर दोनों किन्नर आमने-सामने हुए हैं. मामला लगभग 15 साल पुराना है. सेशन कोर्ट में आरोपी किन्नर 1 बार केस जीत चुकी है. वहीं फिलहाल मामला पंजाब एंड हाई कोर्ट में विचाराधीन है.

कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में एक किन्नर ने दूसरे किन्नर पर बेचने का आरोप लगाया है. पीड़ित किन्नर का कहना है कि एक किन्नर ने उसे एक रुपये में जम्मू कश्मीर में बेचने का बड़ा आरोप लगाया है. इसका एक वीडियो में भी पहले सामने आया था, जिसमें पीड़ित किन्नर ने आरोप लगाया था कि उसे एक दूसरे किन्नर ने जम्मू कश्मीर के सायरा हाजी के यहां बेच दिया था.

किन्नर को एक रुपये में बेचने का लगा आरोप

बता दें कि पीड़ित ने ये आरोप लगाए हैं कि वो एक ठाकुर परिवार में जन्मी है और आरोपी किन्नर ने उसे दूसरे समुदाय में बेच दिया. उन्होंने अपनी जान को खतरा भी बताया है. उन्होंने कहा कि धमकियां मिलने के बाद पुलिस उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है. पीड़ित किन्नर की सुनवाई न होने पर अब वो शाहाबाद पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गई. पीड़ित किन्नर का ये धरना पिछले 8 दिनों से जारी है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.

कुरुक्षेत्र के शाहबाद में दो किन्नरों के बीच एरिया को लेकर विवाद

पीड़ित किन्नर ने आरोपी किन्नर को बताया नकली

पीड़ित किन्नर ने बताया कि वो पिछले 15 वर्षों से नगर में बधाई लेकर अपना गुजर-बसर कर रही थी. उसके साथ अनेक किन्नर भी रह रहे थे. नगर में किसी भी व्यक्ति को उनसे कोई शिकायत नहीं थी, लेकिन अचानक से एक अन्य किन्नर (आरोपी) ने जबरदस्ती उसके काम को हथिया लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि जो आरोपी है वो असल में पहले लड़का था और वो नकली किन्नर है.

आरोपित किन्नर की सफाई आई सामने

वहीं आरोपी किन्नर ने पीड़ित किन्रर के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. आरोपी पक्ष की किन्नर ने कहा कि सभी आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने इस आरोप को भी नकार दिया कि वो उसे एक रुपये में किसी को बेचकर आई है. उन्होंने कहा कि हमारे समाज में ऐसे किसी को नहीं बेचा जाता है.

'बेवजह लगा रही आरोप'

आरोपी किन्नर ने साफ कहा है कि शहरवासियों की सामने सभी किन्नरों की बिरादरी की बैठक बुलाए और उसमें ये सारी बातें रखी जाए. उन्होंने कहा कि यदि उनका कसूर निकलता है तो वो सजा भुगतने को भी तैयार है. उन्होंने कहा कि पीड़ित किन्नर के कहीं भी रहने पर उसे कोई आपत्ति नहीं है और वो अपनी मर्जी से कहीं भी रह सकती है.

आरोपी किन्नर ने कहा कि वो शाहबाद और कुरुक्षेत्र की अदालतों में केस जीत चुकी है और उसी के आधार पर वो बधाई मांगने का काम करती है. नकली किन्नर पर उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की गई थी. जबकि अभी तक उसने अपनी मेडिकल रिपोर्ट कोर्ट में नही दी है. उन्होंने बताया कि यह मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है.

ये भी पढ़ें- पलवल: फर्जी गोली मारकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने वाले चार गिरफ्तार

पुलिस ने बताई असलियत

वहीं उप पुलिस अधीक्षक आत्माराम पुनिया ने बताया कि शाहबाद में दो पक्षों के किन्नरों में एरिया को लेकर खींचतान चल रही है. पीड़ित किन्नर ने दूसरे किन्नर के खिलाफ 3- 4 अदालतों में केस किया था जो कि आरोपी पक्ष की किन्नर जीत चुकी है.

फिलहाल दोनों का मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चल रहा है, जो भी माननीय अदालत की ओर से आदेश होंगे. उसके तहत ही कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि पीड़ित किन्नर ने रोजगार सुरक्षा की भी मांग की है. इस पर पुनिया ने कहा कि पुलिस रोजगार मुहैया नहीं करवा सकती है.

बता दें कि शाहबाद में बधाई मांगने और एरिया को लेकर दोनों किन्नर आमने-सामने हुए हैं. मामला लगभग 15 साल पुराना है. सेशन कोर्ट में आरोपी किन्नर 1 बार केस जीत चुकी है. वहीं फिलहाल मामला पंजाब एंड हाई कोर्ट में विचाराधीन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.