कुरुक्षेत्र: किसान आंदोलन के बीच भारतीय जनता पार्टी ने एसवाईएल का मुद्दा भी उठा दिया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि जिस तरह से किसान कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. ठीक उसी तरह से किसानों को एसवाईएल नहर की मांग भी करनी चाहिए. वहीं इसको लेकर अब खेल मंत्री संदीप सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.
संदीप सिंह का कहना है कि अगर पंजाब हरियाणा को अपना छोटा भाई मानता है तो वो उसके हिस्से का पानी क्यों नहीं देता. उन्होंने कहा कि इसको लेकर अब शनिवार को सभी बीजेपी नेता एक दिन का उपवास भी रखेंगे. हर जिले में बीजेपी नेताओं कार्यक्रम होगा और एसवाईएल की मांग उठाई जाएगी.
ये भी पढे़ं- सरकार किसानों को बरगला रही है और तारीख पर तारीख दे रही है: कुमारी सैलजा
गौरतलब है कि खेल मंत्री संदीप सिंह कह चुके हैं कि नए कृषि कानून किसानों के हित के लिए बनाए गए हैं. संदीप सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की जीवन को बदलना चाहते हैं. जल्द ही किसानों को भी ये समझ आ जाएगा. ये कानून उनके बदलाव के लिए हैं.