कुरुक्षेत्र: अंबाला के बाद अब कुरुक्षेत्र प्रशासन भी किसानों को दिल्ली कूच करने से रोक पाने में नाकाम रही. कुरुक्षेत्र प्रशासन के इस नाकाम कोशिश के बाद अब करनाल और पानीपत पुलिस ने संयुक्त रूप से बैरिगेटिंग कर किसानों को रोकने की कोशिश कर रही है.
गौरतलब है कि अंबाला पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए लोहे की बैरिगेट्स लगा रखी थी, लेकिन किसानों ने अंबाला पुलिस की बैरिगेट्स को फांद कर कुरुक्षेत्र में दाखिल हो गए. कुरुक्षेत्र में दाखिल होने के बाद कुरुक्षेत्र प्रशासन किसानों को रोकने में नाकाम रही.
एक तरफ किसानों का ये प्रदर्शन चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई जगहों पर मुसाफिर बीच में फंस गए हैं. ऐसे ही एक शादी में बारात लेकर आए बारातियों ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन के चलते उनके कई लोग बीच में ही फंस गए हैं. अभी तक वो शादी में शरीक नहीं हो पाए हैं. उन्होंने कहा कि किसान और सरकार के बीच संघर्ष में आम जनता पीस रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में पुलिस नाके तोड़कर दिल्ली पहुंच रहे किसान, लंबी लड़ाई के लिए राशन पानी भी लाए साथ