शाहाबाद: नेशनल हाईवे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल नेशनल हाइवे पर कल तेज रफ्तार कार कारण पलट गई. गनिमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. जबकी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
ब्रेक नहीं लगने के कारण हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि कार में सवार युवक और युवती दिल्ली से मुलाना की ओर जा रहे थे. ओवर स्पीड होने के कारण और ब्रेक ना लगने के कारण कार सर्विस लाईन से होते हुए सड़क के साथ बनी ड्रेन में जा गिरी. गनीमत रही कि दोनों को मामूली चोटे आईं. जबकि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है.
इसे भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन पर देर रात बड़ा हादसा टला, सब इंस्पेक्टर ने बचाई जान
मामले के बारे में बताते हुए हुड्डा चौकी के मुख्य पुलिस सोहनलाल हुड्डा ने कहा कि उन्हें फोन आया कि नेशनल हाईवे पर एक कार क्षति ग्रस्त हो गई है मौके पर पहुंचकर उनका हाल जाना और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि कार सवार कोई कार्रवाई नहीं चाहते, इसलिए कोई मामला दर्ज नहीं किया गया.