कुरुक्षेत्र: आज कुरुक्षेत्र के गुमथला गांव में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. किसान महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और बलबीर सिंह राजेवाल संबोधित करेंगे. ये जानकारी किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव शेर प्रताप शेरी ने दी.
उन्होंने बताया कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की ये जंग देश को बचाने की लड़ाई है. शेरी ने कहा कि ये आजाद भारत के इतिहास का पहला ऐसा आंदोलन है जो किसी धर्म या जाति विशेष का आंदोलन ना होकर पूरे देश का आंदोलन है.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा में पीएम के संबोधन के बाद टिकैत का बयान, 'किसानों के साथ खड़ी है आम जनता'
शेरी ने कहा कि कंडेला और शामली की महापंचायत ने साबित कर दिया कि अब किसान रुकने वाला नहीं है. शेरी ने बताया कि मंगलवार को होने वाली किसान महापंचायत के लिए किसानों की विभिन्न टीमें बनी हैं, जो असंध और आसपास के गांव-गांव जाकर किसानों को महापंचायत में शामिल होने का न्योता दे रही हैं.
उन्होंने कहा कि किसानों के हौसले बुलंद हैं और काले कृषि कानूनों की वापसी तक ये आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मंगलवार को होने वाली महापंचायत में किसान नेता राकेश सिंह टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी और बलबीर सिंह राजेवाल सहित अन्य किसान नेता शिरकत करेंगे.
ये भी पढे़ं- युवा किसानों ने देश की आजादी के आंदोलन से की किसान आंदोलन की तुलना