ETV Bharat / state

18 रुके प्रमोशन कराने के लिए पुलिसकर्मी ने दी रिश्वत, फिर भी नहीं हुआ तो कर दिया खून

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Jun 27, 2021, 7:24 PM IST

कुरुक्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से प्रॉपर्टी डीलर संदीप सिंह की हत्या की थी.

punjab police constable arrest
kurukshetra property dealer murder

कुरुक्षेत्र: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में कुरुक्षेत्र एंटी नारकोटिक सैल ने पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर योजनाबद्ध तरीके से प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का आरोप है. तीनों की पहचान कॉन्स्टेबल मनजीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, प्रदीप उर्फ सनी पुत्र अवतार सिंह व सुखपाल उर्फ राज पुत्र नाथू राम निवासी जिला पटियाला, पंजाब के रूप में हुई है. ये जानकारी उप पुलिस अधीक्षक अपराध नरेन्द्र सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि दिनांक 22 जून 2021 को कुलदीप कौर पत्नी सन्दीप सिंह वासी मोहाली ने थाना सदर पेहवा पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि वह अपने पति संदीप सिंह के साथ वर्ष 2008 से मोहाली में रहती है. उसके पति की गांव मे खेती बाड़ी के साथ-साथ आढ़त की दुकान व मोहाली में प्रोपर्टी डीलर का भी काम है. 21 जून 2021 को उसके पति के पास उसके दोस्त मनजीत सिंह का फोन आया.

पैसे लेने की बात कहकर प्रॉपर्टी डीलर गया था घर से बाहर

उसके पति ने उससे कहा कि उसने मनजीत सिंह से पेमेंट लेनी है और वह उसके साथ जा रहा है. उसी दिन उसका पति मनजीत सिंह से मिलने के लिए चला गया. उसकी अपने पति के साथ फोन पर बात हुई जिसमें उसने कहा कि वह मनजीत को उसके गांव में छोड़कर पटियाला के एक होटल में रुका हुआ है. 22 जून को भी उसकी उसके पति के साथ कई बार फोन पर बातचीत हुई. वहीं 23 जून को जब उसने अपने पति को फोन किया तो मनजीत सिंह ने बातचीत की और कहा कि संदीप थोड़े घबराये हुये हैं और फिर फोन काट दिया.

गांव बोधनी नहर के पास अपनी ही कार में मृत मिला

उसके बाद से उसके पति का फोन बंद था. जब उसका पति घर नहीं पंहुचा तो उसने मनजीत के पास फोन करके उसके पति के बारे में पूछा तो मनजीत ने उसको बताया कि संदीप तो शाम को ही चला गया था. उसके बाद उसके पास पोन आया कि उसका पति संदीप सिंह गांव बोधनी नहर के पास अपनी गाड़ी में मृत अवस्था में पड़ा है. वह अपने परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंची. महिला के बयान पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच एंटी नारकोटिक सैल को सौंपी गई.

प्रॉपर्टी डीलर की हुई थी आरोपी सिपाही से दोस्ती

शनिवार को एन्टी नारकोटिक सैल ने जांच करते हुए आरोपी मनजीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, प्रदीप उर्फ सनी पुत्र अवतार सिंह व सुखपाल उर्फ राज पुत्र नाथू राम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर आरोपी मनजीत सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी करता है और उसका पुलिस विभाग में रिकॉर्ड खराब होने के कारण उच्च अधिकारियों ने उसके 18 इंक्रीमेंट बन्द कर दिये थे. उसकी करीब दो साल पहले संदीप सिंह के साथ जान पहचान हो गई थी.

सिपाही से प्रॉपर्टी डीलर ने लिए थे पैसे

संदीप सिंह ने उसको बोला था कि उसकी पहुंच बहुत ऊंची है और वह उसका सारा रिकॉर्ड ठीक करवा देगा. जिसके बदले उसने 10 लाख रुपये की मांग की. करीब डेढ साल पहले उसने संदीप सिंह को 10 लाख रुपये दे दिये थे, लेकिन उसने न तो उसका रिकॉर्ड ठीक करवाया और न ही उसके पैसे वापस किये. उसने अपने साथियों के साथ योजनाबद्द तरीके से संदीप को देवीगढ़ मिलने के लिए बुलाया व देवीगढ़ में एक किराये के मकान में बंधक बनाकर उससे उसका फोन व लाइसेंसी रिवाल्वर छीन ली.

लोकेशन बदलने के लिए फोन लेकर घूमते रहे आरोपी

उसने योजनाबद्द तरीके से उसकी लोकेशन को पेहवा के एरिया में दिखाने के लिए दो दिन लगातार उसके फोन को लेकर पेहवा एरिया में घूमता रहा. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 जून की रात को बोधनी नहर के पास एक सुनसान जगह पर संदीप सिंह को उसी की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां मारी. गोली लगने से संदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद वे मौके से फरार हो गये. पुलिस ने आरोपी मनजीत सिंह व उसके साथी आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: गवाह पर पुलिस सुरक्षा में दिन दहाड़े चली गोलियां, बरसों पुरानी है खूनी खेल की अदावत

कुरुक्षेत्र: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में कुरुक्षेत्र एंटी नारकोटिक सैल ने पंजाब पुलिस के कॉन्स्टेबल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर योजनाबद्ध तरीके से प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का आरोप है. तीनों की पहचान कॉन्स्टेबल मनजीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, प्रदीप उर्फ सनी पुत्र अवतार सिंह व सुखपाल उर्फ राज पुत्र नाथू राम निवासी जिला पटियाला, पंजाब के रूप में हुई है. ये जानकारी उप पुलिस अधीक्षक अपराध नरेन्द्र सिंह ने दी.

उन्होंने बताया कि दिनांक 22 जून 2021 को कुलदीप कौर पत्नी सन्दीप सिंह वासी मोहाली ने थाना सदर पेहवा पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि वह अपने पति संदीप सिंह के साथ वर्ष 2008 से मोहाली में रहती है. उसके पति की गांव मे खेती बाड़ी के साथ-साथ आढ़त की दुकान व मोहाली में प्रोपर्टी डीलर का भी काम है. 21 जून 2021 को उसके पति के पास उसके दोस्त मनजीत सिंह का फोन आया.

पैसे लेने की बात कहकर प्रॉपर्टी डीलर गया था घर से बाहर

उसके पति ने उससे कहा कि उसने मनजीत सिंह से पेमेंट लेनी है और वह उसके साथ जा रहा है. उसी दिन उसका पति मनजीत सिंह से मिलने के लिए चला गया. उसकी अपने पति के साथ फोन पर बात हुई जिसमें उसने कहा कि वह मनजीत को उसके गांव में छोड़कर पटियाला के एक होटल में रुका हुआ है. 22 जून को भी उसकी उसके पति के साथ कई बार फोन पर बातचीत हुई. वहीं 23 जून को जब उसने अपने पति को फोन किया तो मनजीत सिंह ने बातचीत की और कहा कि संदीप थोड़े घबराये हुये हैं और फिर फोन काट दिया.

गांव बोधनी नहर के पास अपनी ही कार में मृत मिला

उसके बाद से उसके पति का फोन बंद था. जब उसका पति घर नहीं पंहुचा तो उसने मनजीत के पास फोन करके उसके पति के बारे में पूछा तो मनजीत ने उसको बताया कि संदीप तो शाम को ही चला गया था. उसके बाद उसके पास पोन आया कि उसका पति संदीप सिंह गांव बोधनी नहर के पास अपनी गाड़ी में मृत अवस्था में पड़ा है. वह अपने परिवार वालों के साथ मौके पर पहुंची. महिला के बयान पर थाना सदर पेहवा में मामला दर्ज करके जांच एंटी नारकोटिक सैल को सौंपी गई.

प्रॉपर्टी डीलर की हुई थी आरोपी सिपाही से दोस्ती

शनिवार को एन्टी नारकोटिक सैल ने जांच करते हुए आरोपी मनजीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, प्रदीप उर्फ सनी पुत्र अवतार सिंह व सुखपाल उर्फ राज पुत्र नाथू राम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ पर आरोपी मनजीत सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी करता है और उसका पुलिस विभाग में रिकॉर्ड खराब होने के कारण उच्च अधिकारियों ने उसके 18 इंक्रीमेंट बन्द कर दिये थे. उसकी करीब दो साल पहले संदीप सिंह के साथ जान पहचान हो गई थी.

सिपाही से प्रॉपर्टी डीलर ने लिए थे पैसे

संदीप सिंह ने उसको बोला था कि उसकी पहुंच बहुत ऊंची है और वह उसका सारा रिकॉर्ड ठीक करवा देगा. जिसके बदले उसने 10 लाख रुपये की मांग की. करीब डेढ साल पहले उसने संदीप सिंह को 10 लाख रुपये दे दिये थे, लेकिन उसने न तो उसका रिकॉर्ड ठीक करवाया और न ही उसके पैसे वापस किये. उसने अपने साथियों के साथ योजनाबद्द तरीके से संदीप को देवीगढ़ मिलने के लिए बुलाया व देवीगढ़ में एक किराये के मकान में बंधक बनाकर उससे उसका फोन व लाइसेंसी रिवाल्वर छीन ली.

लोकेशन बदलने के लिए फोन लेकर घूमते रहे आरोपी

उसने योजनाबद्द तरीके से उसकी लोकेशन को पेहवा के एरिया में दिखाने के लिए दो दिन लगातार उसके फोन को लेकर पेहवा एरिया में घूमता रहा. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 जून की रात को बोधनी नहर के पास एक सुनसान जगह पर संदीप सिंह को उसी की लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां मारी. गोली लगने से संदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. उसके बाद वे मौके से फरार हो गये. पुलिस ने आरोपी मनजीत सिंह व उसके साथी आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: गवाह पर पुलिस सुरक्षा में दिन दहाड़े चली गोलियां, बरसों पुरानी है खूनी खेल की अदावत

Last Updated : Jun 27, 2021, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.