कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी में 8 तारीख को किसानों द्वारा भारत बंद आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और पुलिस प्रशासन हर छोटी से छोटी चीज पर निगरानी कर रही है.
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि किसान संगठनों से बातचीत की है और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. साथ ही किसान संगठन से बातचीत कर उन्हें समझाने का प्रयास किया गया हैं.
ये भी पढ़ें:रोहतक में धुंध के कारण बड़ा हादसा, आपस में टकराए ट्रैक्टर, बस और बाइक
आपको बता दें कि किसानों ने 8 दिसंबर यानि मंगलवार को भारत बंद बुलाया है. ये भारत बंद केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में है. जिन्हें वापस करने की मांग को लेकर किसान 12 दिन से दिल्ली के बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं और केंद्र सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई हल नहीं निकल सका है. अब 9 दिसंबर को सरकार और किसानों के बीच एक बार फिर बातचीत होनी है.