ETV Bharat / state

पिहोवा के लोगों के बीच ईटीवी भारत की टीम, जानें क्या है जनता का मूड

विधानसभा 2019 के चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी बीच सबसे अहम रोल निभाने वाली जनता का मूड जानने के लिए आज हमारी टीम भी पिहोवा विधानसभा के लोगों के बीच पहुंची. जानें यहां कि जनता क्या कहती है और किस उम्मीदवार की तरफ यहां की जनता का रुझान है.

जानें क्या है पिहोवा विधानसभा की जनता का मूड
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 11:45 PM IST

कुरुक्षेत्रः हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चुनावी शेड्यूल भी जारी हो चुके हैं. सभी राजनीतिक दल जीत के लिए अपने दांवपेंच और राजनीतिक समीकरण आजमाने लगे हैं. यही नहीं राष्ट्रीय हो या क्षेत्रीय सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक चुनावी दौरे कर जनता के बीच उतर रहे हैं. ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि आखिर प्रदेश की जनता का मूड क्या है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत के संवादाता ने कुरुक्षेत्र में पिहोवा विधानसभा क्षेत्र की जनता के चुनावी मूड को जाना.

क्या है जनता का मूड
ईटीवी भारत की टीम ने पिहोवा विधानसभा के लोगों से बातचीत की. इस दौरान कुछ लोगों ने कांग्रेस को जिताने की बात कही तो कुछ ने बीजेपी का समर्थन किया है. पिहोवा के लोगों का मानना है कि पीएम मोदी ने जो विकास कार्य करवाए हैं उनसे वो प्रभावित हुए हैं.

जानें क्या है पिहोवा विधानसभा की जनता का मूड

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे को लेकर लोगों ने कहा कि बीजेपी ने देश और प्रदेश की जनता के विकास के लिए काम किया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस की सरकार में हरियाणा की जनता ज्यादा खुश थी. उनका मानना है कि हुड्डा सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए काम किया. फिर चाहे वो किसान हो, ड्राइवर हो या व्यापारी हो हुड्डा सरकार ने सबके हित को ध्यान में रखा.

मोदी के नाम पर वोट
बातचीत के दौरान हमने देखा कि यहां कि अधिकतर जनता का कहना था कि बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व हॉकी प्लेयर संदीप सिंह उनकी पहली पसंद है. लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कराए हुए कार्यों से खुश होकर भी बीजेपी पार्टी को चुनने वाले हैं. यानी पीएम मोदी के नाम पर लोकसभा चुनाव की तरह बीजेपी को विधानसभा चुनाव में भी फायदा हो सकता है.

पिहोवा में चुनावी मुकाबला
कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा सीटों में पिहोवा, थानेसर, गुहला, कलायत, कैथल, पूंडरी, रादौर, लाडवा, शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र हैं. पिहोवा विधानसभा से 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस सीट से एक भी महिला उम्मीदवार नहीं हैं.

पिहोवा विधानसभा सीट अब तक राजनीतिक दलों ने अधिकतर मौकों पर सिख प्रत्याशियों पर अपने दांव आजमाए हैं. साथ ही अब तक इस सीट पर अधिकतर मौकों पर आईएनएलडी या कांग्रेस के उम्मीदवार ही जीत का परचम लहराया है. इस बार बीजेपी ने यहां से कमल खिलाने के लिए सिख उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने हॉकी प्लेयर संदीप सिंह को यहां से टिकट दिया है.

2014 के आंकड़ें
2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में पिहोवा में कुल 161081 मतदाता थे. इनमें से 130322 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. आंकड़ों के मुताबिक साल 2014 में 80.9 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं 2014 में पिहोवा विधानसभा सीट से इंडियन नेशनल लोक दल के जसविंदर सिंह संधू ने बीजेपी के जय भगवान को कड़े मुकाबले में लगभग दस हजार वोटों से मात दी थी. संधू को 49 हजार 110 वोट मिले थे.

2019 का चुनावी कार्यक्रम
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने 47 सीट, इंडियन नेशनल लोकदल ने 19 जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं. वहीं हरियाणा जनहित कांग्रेस ने दो सीट, शिरोमणी अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने एक-एक सीटें जीती थी. पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी यहां चुनाव में जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ेंः अबकी बार वादों की बौछार, जानिए किस पार्टी ने घोषणा पत्र में किये कौन-से बड़े वादे ?

कुरुक्षेत्रः हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. चुनावी शेड्यूल भी जारी हो चुके हैं. सभी राजनीतिक दल जीत के लिए अपने दांवपेंच और राजनीतिक समीकरण आजमाने लगे हैं. यही नहीं राष्ट्रीय हो या क्षेत्रीय सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक चुनावी दौरे कर जनता के बीच उतर रहे हैं. ऐसे में ये जानना भी जरूरी है कि आखिर प्रदेश की जनता का मूड क्या है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत के संवादाता ने कुरुक्षेत्र में पिहोवा विधानसभा क्षेत्र की जनता के चुनावी मूड को जाना.

क्या है जनता का मूड
ईटीवी भारत की टीम ने पिहोवा विधानसभा के लोगों से बातचीत की. इस दौरान कुछ लोगों ने कांग्रेस को जिताने की बात कही तो कुछ ने बीजेपी का समर्थन किया है. पिहोवा के लोगों का मानना है कि पीएम मोदी ने जो विकास कार्य करवाए हैं उनसे वो प्रभावित हुए हैं.

जानें क्या है पिहोवा विधानसभा की जनता का मूड

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के मुद्दे को लेकर लोगों ने कहा कि बीजेपी ने देश और प्रदेश की जनता के विकास के लिए काम किया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कांग्रेस की सरकार में हरियाणा की जनता ज्यादा खुश थी. उनका मानना है कि हुड्डा सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए काम किया. फिर चाहे वो किसान हो, ड्राइवर हो या व्यापारी हो हुड्डा सरकार ने सबके हित को ध्यान में रखा.

मोदी के नाम पर वोट
बातचीत के दौरान हमने देखा कि यहां कि अधिकतर जनता का कहना था कि बीजेपी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व हॉकी प्लेयर संदीप सिंह उनकी पहली पसंद है. लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कराए हुए कार्यों से खुश होकर भी बीजेपी पार्टी को चुनने वाले हैं. यानी पीएम मोदी के नाम पर लोकसभा चुनाव की तरह बीजेपी को विधानसभा चुनाव में भी फायदा हो सकता है.

पिहोवा में चुनावी मुकाबला
कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में नौ विधानसभा सीटों में पिहोवा, थानेसर, गुहला, कलायत, कैथल, पूंडरी, रादौर, लाडवा, शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र हैं. पिहोवा विधानसभा से 13 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस सीट से एक भी महिला उम्मीदवार नहीं हैं.

पिहोवा विधानसभा सीट अब तक राजनीतिक दलों ने अधिकतर मौकों पर सिख प्रत्याशियों पर अपने दांव आजमाए हैं. साथ ही अब तक इस सीट पर अधिकतर मौकों पर आईएनएलडी या कांग्रेस के उम्मीदवार ही जीत का परचम लहराया है. इस बार बीजेपी ने यहां से कमल खिलाने के लिए सिख उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने हॉकी प्लेयर संदीप सिंह को यहां से टिकट दिया है.

2014 के आंकड़ें
2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में पिहोवा में कुल 161081 मतदाता थे. इनमें से 130322 वोटर्स ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. आंकड़ों के मुताबिक साल 2014 में 80.9 फीसदी मतदान हुआ था, वहीं 2014 में पिहोवा विधानसभा सीट से इंडियन नेशनल लोक दल के जसविंदर सिंह संधू ने बीजेपी के जय भगवान को कड़े मुकाबले में लगभग दस हजार वोटों से मात दी थी. संधू को 49 हजार 110 वोट मिले थे.

2019 का चुनावी कार्यक्रम
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. हरियाणा में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में, बीजेपी ने 47 सीट, इंडियन नेशनल लोकदल ने 19 जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं. वहीं हरियाणा जनहित कांग्रेस ने दो सीट, शिरोमणी अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी ने एक-एक सीटें जीती थी. पांच निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी यहां चुनाव में जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ेंः अबकी बार वादों की बौछार, जानिए किस पार्टी ने घोषणा पत्र में किये कौन-से बड़े वादे ?

Intro:विधानसभा 2019 के चुनाव को लेकर जहां सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और अपने चुनाव प्रचार प्रसार के लिए निकल पड़े गांव गांव कॉलोनी कॉलोनी तो आज हमारी टीम भी निकल पड़ी विधानसभा पिहोवा के लोगों का मूड जानने के लिए कि क्या कहती है यहां की जनता और किस प्रत्याशी की तरफ यहां की जनता का रुझान है।
ईटीवी भारत की टीम ने विधानसभा पिहोवा कि लोगों से जब जानना चाहा कि की वह किस प्रत्याशी को और किस पार्टी को जीत का ताज पहनाने वाले हैं तो अधिकतर यहां की जनता का कहना था कि बीजेपी पार्टी के प्रत्याशी पूर्व इंडिया की हॉकी टीम के कप्तान संदीप सिंह उनकी पहली पसंद है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कराए हुए कार्यों से खुश होकर भी बीजेपी पार्टी को चुनने वाले हैं।
आपको बता दें कि यहां से 2014 विधानसभा चुनाव में जसविंदर संदूक जोगी आईएनएलडी पार्टी से जीतकर यहां से विधायक बने थे 20 19 में जसविंदर संधू का निधन हो गया था विकास की अगर बात करें तो पिहोवा अभी तक भी विकास के मामले में अछूत आ रहा है और बीजेपी पार्टी की अगर बात करें तो यहां से बीजेपी पार्टी अभी तक जीत नहीं पाई है और इस बार के कड़े मुकाबले के बाद क्या बीजेपी पार्टी जीत दर्ज करा पाएगी


Body:1


Conclusion:1
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.