कुरुक्षेत्र: धर्म नगरी कुरुक्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में सेम्पलिंग के लिए जा रहे हैं, लेकिन ग्रामीण सैंपलिंग के लिए सामने नहीं आ रहे. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अनुपमा सिंह के मुताबिक उनकी टीम गांव में जाती है, लेकिन ग्रामीण सैंपल लेने वाली वाली टीम का सहयोग नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नवजात बच्ची को सड़क किनारे प्लास्टिक के थैले में छोड़ गए, आरोपी महिलाएं गिरफ्तार
डॉ. अनुपमा सिंह ने बताया कि एक पॉजिटिव केस जिन लोगों के संपर्क में आया होता है वो लोग स्वास्थ्य विभाग को जानाकारी साझा करने में कतराते हैं. उन्होंने कहा कि संपर्क में आए लोगों का जानकारी छिपाना बाकी समाज के लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें- हर कोरोना मरीज के लिए रेमडेसिविर जरूरी नहीं, डॉक्टर से जानिए इसकी वजह
डॉ. अनुपमा सिंह ने कहा कि लोगों को डॉक्टरों का सहयोग करना होगा. उन्होंने कहा कि सेम्पलिंग में डरने वाली कोई बात नहीं है, लोग खुद सामने आए और अपने सैंपल करा कर अपने आप को समाज को सुरक्षित करें.